Corona newsMADHYAPRADESH

Corona in MP राहत: मध्य प्रदेश में 15 से नीचे नए कोरोना मरीजों की संख्या

Corona in MP राहत: मध्य प्रदेश में 15 से नीचे नए कोरोना मरीजों की संख्या

Corona in MP । मध्य प्रदेश के लिए राहत की बात है कि कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच मरीजों की संख्या स्थिर है। पिछले छह दिन में प्रदेश में रोज 15 से कम मरीज मिले हैं, जबकि 62 हजार से ज्यादा सैंपलों की जांच प्रतिदिन की गई है। कई राज्यों में मरीजों की संख्या बढ़ रही है, लेकिन अच्छी बात है कि मध्य प्रदेश में मरीज नहीं बढ़े हैं। गुरुवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार बुधवार को प्रदेश में 11 मरीज मिले हैं। संक्रमण दर 0.02 फीसद रही। प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 91 है। बुधवार को मध्य प्रदेश से कम मरीज सिर्फ गुजरात, राजस्थान और बिहार में मिले।

दिन — जांचे गए सैंपल– मरीज

 

1 सितंबर –65,970–11
31अगस्त–62,151–11
30 अगस्त–61,096–10
29 अगस्त –68,267–10
28 अगस्त –72,139–12
27 अगस्त –73,671–10
26 अगस्त –72102–16

 

पिछले माह तीन मरीजों की हुई मौत
कोरोना मरीजों की संख्या कम होने के साथ ही बीमारी की गंभीरता भी कम हुई है। इसकी वजह यह है कि मरीज शुरुआती अवस्था में ही जांच करा ले रहे हैं, जिससे गंभीर होने से बच रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में भी सैंपलिंग बढ़ाई गई है। प्रदेशभर में अगस्त में 341 कोरोना मरीज मिले हैं, इनमें तीन की मौत हुई है।
Show More

Related Articles

Back to top button