Corona in MP बढ़ रहा कोरोना, भोपाल में मिले एक साथ 34 मरीज

Corona in MP बढ़ रहा कोरोना, भोपाल में मिले एक साथ 34 मरीज

Corona in MP। प्रदेश के साथ-साथ राजधानी भोपाल में भी कोरोना संक्रमण का दायरा एक बार फिर बढ़ने लगा है। बुधवार को भोपाल में कोरोना मरीजों की संख्या 50 से ऊपर पहुंच गई। यहां 514 सैंपलों की जांच की गई, जिनमें से 51 मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्‍टि हुई। यानी संक्रमण दर 10 प्रतिशत तक पहुंच गई है। गुरुवार को भी भोपाल में 468 सैंपलों की जांच में 34 मरीज मिले हैं। चिंता की बात यह है कि भोपाल में सोमवार से बुधवार के बीच लगातार तीन दिन में तीन मरीजों की मौत भी हुई है। बुधवार को चिरायु मेडिकल कालेज में 73 साल के एक बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया।

जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या अब 305 हो गई है। राहत की बात यह है कि इसमें सिर्फ आठ मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं। बाकी होम आइसोलेशन में हैं। उधर, प्रदेश में बुधवार को 7948 सैंपलों की जांच में 244 मरीज मिले हैं। प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या 1580 है। इनमें 57 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं। बाकी होम आइसोलेशन में रहते हुए अपना इलाज करा रहे हैं।

Exit mobile version