HOME

Bengal Election Results Live: बंगाल में दीदी की हैट्रिक तय, 77 सीटों पर रह गई भाजपा की बढ़त

लोकसभा चुनाव 2019 की तरह भाजपा अपना दमखम दिखाएगी? बता दें कि राज्य की 294 विधानसभा सीटों पर पहले चरण की शुरुआत 27 मार्च को हुई थी, जबकि आखिरी चरण का मतदान 29 अप्रैल को हुआ।

पश्चिम बंगाल में टीएमसी और भाजपा दोनों अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे हैं। अब देखना यह है कि बंगाल की जनता किस पर भरोसा जताती है? ममता बनर्जी सत्ता की हैट्रिक लगा पाती हैं या लोकसभा चुनाव 2019 की तरह भाजपा अपना दमखम दिखाएगी? बता दें कि राज्य की 294 विधानसभा सीटों पर पहले चरण की शुरुआत 27 मार्च को हुई थी, जबकि आखिरी चरण का मतदान 29 अप्रैल को हुआ। बंगाल में चुनाव नतीजों के शुरुआती रुझान सामने आ रहे हैं। अबतक 242 सीटों पर शुरुआती रुझान आ चुके हैं और टीएमसी और भाजपा के बीच कांटे की टक्कर है। बंगाल चुनाव नतीजों से जुड़े सभी अपडेट्स यहां पढ़िए…
लाइव अपडेट

12:24 PM, 02-MAY-2021
Bengal Election Result: 202 सीटों पर टीएमसी की बढ़त

चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, 284 सीटों के रुझान जारी हो चुके हैं। इनमें से टीएमसी 202 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं भारतीय जनता पार्टी की बढ़त 77 पर सिमट कर रह गई है।
11:57 AM, 02-MAY-2021
Bengal Chunav: दिवगंत उम्मीदवार काजल सिन्हा खरदाह सीट से आगे

पश्चिम बंगाल की खरदाह सीट से टीएमसी के दिवंगत उम्मीदवार काजल सिन्हा आगे हैं। बता दें कि चुनाव के दौरान कोरोना से संक्रमित होने के बाद काजल सिन्हा का निधन हो गया था।
11:52 AM, 02-MAY-2021
Bengal Chunav Result: नंदीग्राम में ममता बनर्जी फिलहाल पीछे चल रही हैं

बंगाल की हॉट सीट नंदीग्राम पर फिलहाल मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पीछे रहती नजर आ रही हैं। नंदीग्राम सीट से ममता बनर्जी, भाजपा के सुवेंदु अधिकारी से सात हजार से ज्यादा वोटों से पीछे चल रही हैं।
11:45 AM, 02-MAY-2021
Benngal Chunav 2021: तारकेश्वर से स्वपनदास गुप्ता पीछे

बंगाल की तारकेश्वर सीट से भाजपा के स्वपनदास गुप्ता तीन हजार वोट से पीछे चल रहे हैं। वहीं चांदीपुर सीट से टीएमसी के उम्मीदवार से आगे चल रहे हैं।
11:38 AM, 02-MAY-2021
West Bengal Chunav: 193 सीटों पर टीएमसी तो 96 सीटों पर भाजपा आगे

बंगाल में सभी सीटों पर रुझान आने के बाद तृणमूल कांग्रेस जीत की हैट्रिक लगाती नजर आ रही है। 11.40 बजे तक टीएमसी 193 सीटों पर आगे चल रही है और भाजपा 96 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं। वहीं कांग्रेस अब मात्र एक सीट पर बढ़त बनाती नजर आ रही है।
11:18 AM, 02-MAY-2021
Bengal Election Result: टॉलीगंज से भाजपा के बाबुल सुप्रियो पीछे

पश्चिम बंगाल के टॉलीगंज से बाबुल सुप्रियो आठ हजार से ज्यादा वोटों से पीछे चल रहे हैं। बता दें कि टॉलीगंज से टीएमसी के अरूप बिस्वास 15819 वोटों के साथ आगे चल रहे हैं।
11:12 AM, 02-MAY-2021
Bengal Chunav 2021: भवानीपुर से टीएमसी उम्मीदवार आगे

पश्चिम बंगाल में भवानीपुर सीट से टीएमसी के उम्मीदवार आगे चल रहे हैं। बता दें कि 194 सीटों पर तृणमूल कांग्रेस आगे चल रही है।
10:59 AM, 02-MAY-2021
Bengal Chunav Result: 192 सीटों पर टीएमसी आगे, भाजपा को 95 सीटों पर बढ़त

बंगाल में लगभग सभी 292 सीटों पर रुझान आ चुके हैं। रुझानों के मुताबिक ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी 192 सीटों से आगे चल रही है। वहीं भाजपा 95 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। इधर कांग्रेस पांच सीटों पर सिमट कर रह गई है।
10:51 AM, 02-MAY-2021
Bengal Chunav: अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगा, शाम तक स्थिति साफ होगी- कैलाश विजयवर्गीय

कैलाश विजयवर्गीय ने चुनावी रुझानों पर बयान जारी करते हुए कहा कि अभी बहुत सारे राउंड की वोटिंग बाकी है, अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगा। उन्होंने आगे कहा कि शाम तक स्थिति साफ हो सकती है। हमने सौ का आंकड़ा पार किया है और अब हम वो जादुई आंकड़ा भी पार करेंगे।

Bengal Election: कोलकाता पोर्ट से फिरहाद हकीम आगे

बंगाल की कोलकाता पोर्ट से टीएमसी के फिरहाद हकीम आगे चल रहे हैं।

Official trends | TMC’s Firhad Hakim leading from Kolkata Port.#WestBengalElections

(File photo) pic.twitter.com/XW9hqrLkEu
— ANI (@ANI) May 2, 2021
10:44 AM, 02-MAY-2021
Bengal Chunav: कमारहाटी सीट से टीएमसी के मदन मित्रा आगे

बंगाल की कमारहाटी से तृणमूल कांग्रेस के मदन मित्रा आगे चल रहे हैं।

Official trends | TMC’s Madan Mitra leading from Kamarhati.#WestBengalElections

(File photo) pic.twitter.com/Ufxt9LL3kH
— ANI (@ANI) May 2, 2021
10:32 AM, 02-MAY-2021
Bengal Election: टॉलीगंज से टीएमसी के अरूप बिस्वास आगे

पश्चिम बंगाल के टॉलीगंज से टीएमसी के अरूप बिस्वास आगे चल रहे हैं, वहीं भाजपा के बाबुल सुप्रियो पीछे हो गए हैं।

Official trends | TMC’s Aroop Biswas leading from Tollyganj, BJP’s Babul Supriyo trailing. #WestBengalPolls

(File photo) pic.twitter.com/i6kMPkK8XR
— ANI (@ANI) May 2, 2021
10:23 AM, 02-MAY-2021
Bengal Chunav: 187 सीटों पर टीएमसी आगे

बंगाल में लगभग सभी सीटों के रुझान आ चुके हैं। रुझानों के मुताबिक, ममता बनर्जी एक बार फिर बंगाल में अपनी सरकार बनाती नजर आ रही हैं। टीएमसी 187 सीटों पर आगे चल रही है तो वहीं भाजपा 100 सीटों पर आगे चल रही है। इसके अलावा कांग्रेस पांच सीटों पर आगे चल रही है।

10:03 AM, 02-MAY-2021
Bengal Chunav: रुझानों के मुताबिक टीएमसी को मिला बहुमत

पिछले दो घंटे से बंगाल में वोटों की गिनती चल रही है। वहीं रुझानों के मुताबिक टीएमसी को बहुमत मिलता हुआ नजर आ रहा है। 10.03 बजे तक टीएमसी 169 सीटों पर बढ़त बनाती नजर आ रही हैं और भाजपा 115 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं कांग्रेस छह ही सीटों पर बढ़त बनाए हुए है।
09:49 AM, 02-MAY-2021
Bengal Election: अबतक टीएमसी 143 तो भाजपा 112 सीटों पर आगे

पश्चिम बंगाल के चुनाव नतीजों की मतगणना जारी है। 9.50 बजे तक टीएमसी 143 सीटों पर आगे चल रही है और भाजपा ने 112 सीटों पर बढ़त बनाई हुई है। वहीं कांग्रेस छह सीटों पर आगे चल रही है।

 

Show More

Related Articles

Back to top button