MADHYAPRADESHज्ञान

Indian Railways IRCTC News इन ट्रेनों के बदले गए रूट, मध्य प्रदेश से गुजरने वाली अधिकांश रेलगाड़ियां

मध्य प्रदेश से गुजरने वाली कई ट्रेनों के रूट सहित कई बदलाव किए गये है। जिससे यात्रियों को बेहतर सुविधा मिल सके। इस बदलावं के चलते रेलों के समय और रूट बदले है

Indian Railways IRCTC News: मध्य प्रदेश से गुजरने वाली कई ट्रेनों के रूट सहित कई बदलाव किए गये है। जिससे यात्रियों को बेहतर सुविधा मिल सके। इस बदलावं के चलते रेलों के समय और रूट बदले है। पढ़ें पूरी खबर

हैदराबाद-जयपुर-हैदराबाद सुपरफास्ट स्पेशल दो फेरे लगाएगी

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रतलाम से होकर जाने वाली हैदराबाद-जयपुर-हैदराबाद सुपरफास्ट स्पेशल दो फेरे लगाएगी। यह 6 फरवरी से शुरु होंगे। यह ट्रेन पूरी तरह से आरक्षित रहेगी। अजमेर-बांद्रा टर्मिनस सुपर फास्ट, जयपुर-भोपाल एक्सप्रेस और इंदौर-जोधपुर एक्सप्रेस में नए कोच लगाए जाएंगे। वही कई ट्रेनों को रद्द किया गया है, जिनका किराया वापस होगा। इसके लिए यात्री रेलवे के अधिकृत पूछताछ सेवा से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी ले सकते हैं।

खबरो के अनुसार हैदराबाद-जयपुर फिर हैदराबाद के बीच फरवरी में स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन के 2 फेरे लगाएगी। ट्रेन 4-11 फरवरी को हैदराबाद और 6-13 फरवरी को जयपुर से चलेगी। गाड़ी संख्या 07115 हैदराबाद-जयपुर स्पेशल एक्सप्रेस हैदराबाद से 4 एवं 11 फरवरी रात 20ः20 बजे चलकर अगले दिन 5 व 12 फरवरी को रतलाम मंडल के उज्जैन, रतलाम , मंदसौर, नीमच एवं चित्तौड़गढ़ होते हुए 6 व 13 फरवरी को सुबह 5ः25 बजे जयपुर पहुंचेगी। वही गाड़ी संख्या 07116 जयपुर हैदराबाद स्पेशल एक्सप्रेस 6 एवं 13 फरवरी जयपुर से दोपहर 3ः20 बजे चलकर रतलाम मंडल के चित्तौड़गढ़, नीमच, मंदसौर, रतलाम एवं उज्जैन होते हुए 8 व 15 फरवरी को रात 1 बजे हैदराबाद पहुंचेगी।

इन ट्रेनों में बढ़ाए गए कोच

रतलाम रेलवे ने रतलाम-अजमेर रेलखंड पर चलने वाली 3 एक्सप्रेस ट्रेन में 8 कोच बढ़ाए हैं। सभी ट्रेनों में नए कोच 28 फरवरी तक ही लगाए जाएंगे।

इसका लाभ रतलाम- अजमेर रेलखंड के जावरा, मंदसौर, पिपलियामंडी, नीमच, निम्बाहेड़ा, चित्तौड़ व अन्य जगहों के यात्रियों को मिलेगी।

अजमेर-बांद्रा टर्मिनस सुपर फास्ट 26 फरवरी तक तथा बांद्रा टर्मिनस-अजमेर सुपर फास्ट में 27 फरवरी तक 1 थर्ड एसी, एक द्वितीय श्रेणी शयनयान तथा एक द्वितीय श्रेणी का साधारण कोच लगाया जाएगा।

जयपुर-भोपाल एक्सप्रेस में 28 फरवरी तक दोनों दिशाओं में एक द्वितीय श्रेणी शयनयान व एक द्वितीय श्रेणी साधारण कोच लगाया जाएगा।

Show More

Related Articles

Back to top button