HOMEMADHYAPRADESH

Heavy Rainfall कटनी में फिर जोरदार बारिश, निचले क्षेत्रों के घरों में घुसा पानी

Heavy Rainfall कटनी में फिर जोरदार बारिश, निचले क्षेत्रों के घरों में घुसा पानी

Heavy Rainfall कटनी भले ही भरे मानसून बारिश वैसी नहीं हुई जैसी होनी थी लेकिन अब थोड़ी थोड़ी देर में  जोरदार बारिश से निचले क्षेत्रों के घरों में पानी घुसने की खबर है।

Heavy Rainfall कटनी में फिर जोरदार बारिश, निचले क्षेत्रों के घरों में घुसा पानी

बीते करीब 5 दिनों से बारिश से निचले इलाकों के लोग परेशान हैं तो वही किसान औऱ आम जन इससे खुश हैं। विशेष तौर पर वे लोग जो बीते कई माह से जल संकट झेल रहे थे। कटनी में भू जल स्तर काफी नीचे जा चुका था डेढ़ सौ फुट में भी पानी निकलना मुश्किल था।

इस सब के बीच कटनी शहर की जलापूर्ति भी प्रभावित हुई। अब तेज तो कभी धीमी बारिश ने कटनी नदी के बैराज को भर दिया है। शहर की अन्य नदियां भी फिर से वेग के साथ बहने लगीं है। आज रात्रि 3 बजे से एक बार फिर गरज चमक के साथ मूसलाधार बारिश का क्रम शुरू था।

रात में हो रही बारिश का अहसास तब नींद रहे नागरिकों को हुआ जब पानी बड़े बड़े पक्के छतों से भी टपकने लगा। कटनी में यह बारिश अभी कम से कम दो दिन और जारी रहने की सम्भावना जताई जा रही है। रात्रि कालीन बारिश ने तापमान को भी काफी नीचे ला दिया।

Show More
Back to top button