शहर

बच्चों में शिक्षा के साथ संस्कार भी हों, नामदेव समाज की बैठक

कटनी।
बच्चों में शिक्षा के साथ संस्कार भी हों, नामदेव समाज की बैठकनामदेव युवा मंडल एवं नामदेव विकास परिषद की एक बैठक गत दिवस स्लीमनाबाद क्षेत्र उमरिया ग्राम पंचायत में आयोजित की गई। जिसमें नामदेव समाज की उन्नति एवं समाजसेवा के क्षेत्र में योगदान पर विचार विमर्श किया गया। समाज के वरिष्ठ सदस्य राजेन्द्र नामदेव की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में इस बार पर जोर दिया गया कि सभी सदस्य बालक- बालिकाओं को न केवल अच्छी शिक्षा दिलाएं बल्कि उन्हें अच्छे संस्कार भी दें ताकि वे समाज और देश के जिम्मेदार नागरिक बन सकें। बालिकाओं की शिक्षा पर पूरा जोर दिया गया। इसके अलावा समाज के माध्यम से समाजसेवा से जुड़े कार्यों में सहयोग की अपेक्षा की गई। बैठक में सुमंत नामदेव, दीपक  नामदेव अज्जू नामदेव बिहारीलाल नामदेव, रामकृपाल नामदेव, जागेश्वर प्रसाद नामदेव, हुब्बीलाल नामदेव, सुरेश नामदेव, लखनलाल नामदेव, रामकिशोर नामदेव, केशव प्रसाद नामदेव, अजय नामदेव आदि की उपस्थिति रही। आगामी बैठक 24 सितम्बर दिन रविवार को बाकल खमतरा में जागेश्वर प्रसाद के निवास में आयोजित करने का निर्णय लिया गया।
देवराज को उपचार के लिये मिली सहायता
कटनी। अपर कलेक्टर ने मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से 40 हजार रुपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की है। यह राशि तहसील कटनी के हरदुआ ग्राम निवासी देवराज पिता स्वर्गीय प्रीतम राय को उनके उपचार के लिये स्वीकृत की गई है। राशि का भुगतान हॉस्पिटल चिरायु एण्ड मेडिकेयर भोपाल के बैंक खातें में किया जायेगा। 
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button