गैजेट

खास खूबियों के साथ सैमसंग का गैलेक्सी नोट 8 लॉन्च, कीमत 75 हजार

खास खूबियों के साथ सैमसंग का गैलेक्सी नोट 8 लॉन्च, कीमत 75 हजार
गैजेट डेस्क : कोरियाई स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी सैमसंग ने नयू यॉक में आयोजित एक इवेंट के दौरान नया गैलेक्सी नोट 8 स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन को इस लिए भी खास माना जा रहा है क्योंकि कम्पनी ने सितम्बर या अक्टूबर में लॉन्च होने वाले आईफोन 8 से पहले लोगों को आकर्षित करने के लिए इसे पेश किया है। इस स्मार्टफोन की यूरोप में कीमत EUR 1000 (लगभग 75,350 रुपए) रखी गई है। गैलेक्सी नोट 8 को चार रंगों के विकल्प में 15 सितंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध किया जाएगा। 
सैमसंग गैलेक्सी नोट 8 के फीचर्स –
स्क्रीन – 6.3 इंच क्वॉड एचडी सुपर AMOLED (2960 x 1440 पिक्सल्स) इनफिनिटी बेजल लैस डिस्प्ले, एज-टू-एज स्क्रीन। प्रोसेसर – इस स्मार्टफोन को स्नैपड्रैगन 835 व एक्नॉस 8895 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया है। फिलहाल किस देश में कौन से प्रोसेसर वाला स्मार्टफोन उपलब्ध किया जाएगा इसकी जानकारी नहीं दी गई है।
 कैमरा – सैमसंग गैलैक्सी नोट 8 के रियर में 12MP + 12MP का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है जो 2X ऑप्टिकल ज़ूम और 10X डिजिटल ज़ूम को स्पोर्ट करेगा। इसके अलावा इसके फ्रंट में 8MP  का कैमरा लगा है जो वाइड एंगल सेल्फी को क्लिक करने में काफी मददगार साबित होगा।
स्टोरेज – 6GB RAM से लैस सैमसंग गैलैक्सी नोट 8 को 64GB, 128GB, 256GB स्टोरेज ऑप्शन्स में उपलब्ध किया जाएगा। इसके अलावा यूजर इसकी स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट की मदद से 256GB तक बढ़ा भी सकेंगे।
खास फीचर्स – IP68 वाटर और डस्ट रेजिस्टेंस, S पैन, बिक्सबी, वायरलेस चार्जिंग, फिंगरप्रिंट स्कैनर, आइरिस स्कैनर, फेस रिकोगनाइजेशन, USB टाइप-C, ब्लूटूथ 5.0, LTE Cat. 16
 बैटरी –  3300mAh
 ऑपरेटिंग सिस्टम – एंड्रॉयड 7.1.1 नॉगट
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button