जरा हट केराष्ट्रीय

बारिश में छाता लेकर कुत्ते के पास खड़ा रहा कर्मचारी, फोटो देख रतन टाटा ने किया यह काम

बारिश में छाता लेकर कुत्ते के पास खड़ा रहा कर्मचारी, फोटो देख रतन टाटा ने किया यह काम

भारत की गलियों में अक्सर लोगों को राह चलते आवारा कुत्तों को पत्थर मारते देखा जाता है, लेकिन जैसे-जैसे जागरुकता बढ़ रही है, वैसे ही हालात बदल रहे हैं। अब सोशल मीडिया पर होटल ताज के एक कर्मचारी की तस्वीर वायरल हो रही है, जो भारी बारिश के बीच हाथ में छाता लेकर एक कुत्ते के साथ खड़ा है। बिजनेसमैन रतन टाटा ने भी यह तस्वीर शेयर करते हुए इस कर्मचारी की तारीफ की है। यह कर्मचारी जिस होटल में काम करता है, वह होटल टाटा ग्रुप का ही है। सोशल मीडियो पर भी यह फोटो तेजी से वायरल हो रही है।

अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह तस्वीर पोस्ट करते हुए, रतन टाटा ने लिखा, “इस मानसून में आवारा लोगों की मदद करना। ताज का यह कर्मचारी काफी दयालु था कि उसने अपनी छतरी को कई आवारा लोगों में से एक के साथ साझा किया, जबकि बारिश काफी तेज थी। मुंबई की भागदौड़ के बीच दिल को छू लेने वाला एक पल। इस तरह के छोटे-छोटे प्रयास आवारा जानवरों के लिए काफी मददगार होते हैं।” इसके साथ ही उन्होंने दिल वाली इमोजी भी शेयर किया

Show More

Related Articles

Back to top button