विदेश

ट्रंप ने अमेरिकी सेना में किन्नरों की भर्ती पर लगाया प्रतिबंध

ट्रंप ने अमेरिकी सेना में किन्नरों की भर्ती पर लगाया प्रतिबंध
वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अमेरिकी सेना में किन्नर किसी भी रूप में सेवा नहीं कर सकते।
उन्होंने बुधवार को जोर देकर कहा कि उन्हें भर्ती करने से चिकित्सकीय दबाव बहुत बढ़ेगा ओर बाधा उत्पन्न होगी। उन्होंने अपने पूर्ववर्ती राष्ट्रपति बराक ओबामा द्वारा पिछले वर्ष लिए गए फैसले को पलट दिया।
इस फैसले की घोषणा ट्टिर पर करते हुए ट्रंप ने कहा है, ‘सेना किन्नरों को किसी भी रूप में न तो स्वीकार करेगी और न ही अनुमति देगी। अपने जनरल और सैन्य विशेषज्ञों से परामर्श के बाद यह फैसला लिया गया है।
अमेरिकी सेना में किसी क्षमता में सरकार किन्नरों को स्वीकार नहीं करेगी।’ उन्होंने कहा कि सेना को निर्णायक और अनिवार्य विजय पर केंद्रित होना है।
वह किन्नरों के कारण बेशुमार चिकित्सा खर्च और बाधाओं का बोझ नहीं सह सकती। पिछले वर्ष पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अमेरिकी सेना में किन्नरों की भर्ती करने का फैसला लिया था।
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button