HOME

पिता की डांट से नाराज 2 बच्चे घर छोड़कर चले गए, 250 CCTV देखकर पुलिस ने यूं खोज निकाला

पिता की डांट से नाराज 2 बच्चे घर छोड़कर चले गए, 250 CCTV देखकर पुलिस ने यूं खोज निकाला

पिता की डांट से नाराज 2 बच्चे घर छोड़कर चले गए यही नहीं वो ट्रेन से जबलपुर रेल स्टेशन तक जा पहुंचे। बाद में पुलिस ने इनको खोजने में सफलता पाई।

पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन के निर्देशन एवं अति.पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया, नगर पुलिस अधीक्षक ख्याति मिश्रा के मार्ग दर्शन में थाना एन.के.जे. प्रभारी को अपहर्त बालक व बालिका को तलाश करने में सफलता मिली। प्रार्थी अजय कुमार बंशल निवासी प्रेमनगर द्वारा थाना उपस्थित होकर पुलिस को बताया कि उसके दो बच्चे (परिवर्तित नाम) (1) मोहन उम्र 08 साल (2) रोशनी उम्र 10 साल के है । पत्नी का वर्ष 2016 में निधन हो चुका है। गत 05-04-24 को दोनो बच्चो को पढने के लिये पिता ने डांट दिया था। शाम को किसी काम से जुहला चला गया था। बच्चे घर पर अकेले थे। जुहला से वापस घर आया तो बच्चे घर पर नही थे।

 

जिनकी तलाश आस पडोस व रिश्तेदारो मे किया जिनका कोई पता नही चला कि रिपोर्ट पर थाना एन.के.जे. मे अपराध क्रं. 174/24 धारा 363 ताहि का अपराध पंजीबद्ध किया गया। प्रकरण की गंभीरता एवं नाबालिक बच्चो के प्रति संवेदनशीलता को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल अपहृर्तों की तलाश हेतु अति.पुलिस अधीक्षक व नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन मे तीन टीम गठित की गयी। एक टीम द्वारा शहर के अधिक से अधिक सीसीटीव्वी फुटेज करीबन 250 कैमरे चैक किये गये तथा दूसरी टीम द्वारा प्रार्थी के घर के आस पडोस व रिश्तेदारो मे पूछताछ कर पता तलाश किया गया

तीसरी टीम द्वारा शहर व रेल्वे स्टेशन, बस स्टेंण्ड मे जाकर फोटो दिखाकर हुलिया बताकर लोगो से पूछताछ कर नाबालिक बच्चो का पता तलाश किया गया। पुलिस टीम के निरन्तर प्रयासो से नाबालिक बच्चो को जबलपुर रेल्वे स्टेशन जाकर दस्तयाब किया गया व कटनी लाकर नाबालिक बच्चो के पिता अजय बंशल को शुपुर्द किया गया।

 

इस कार्य मे सराहनीय भूमिका- थाना प्रभारी एन. के. जे. उप निरी. नीरज दुबे, सउनि सहपाल परतेती, सउनि केवल उइके, प्र.आर. 190 प्रहलाद सैयाम, प्र. आर. 278 आरिफ हुसैन आर. 303 सचिन राही, आर. 324 अर्पित पटेल, आर. 70 दीपक तिवारी, आर 620 प्रजापति की भूमिका सराहनीय थी।

 

Show More

Related Articles

Back to top button