राष्ट्रीय

केंद्र कर्मचारियों का न्यूनतम वेतन बढ़ाएगी सरकार, जानें कम से कम कितनी होगी पगार

केंद्र कर्मचारियों का न्यूनतम वेतन बढ़ाएगी सरकार, जानें कम से कम कितनी होगी पगार
नई दिल्ली। केंद्र सरकार द्वारा सातवें वेतन आयोग को मंजूरी दिए जाने के बाद केंद्रीय कर्मचारियों को न्यनतम वेतन बढ़ गया है। लेकिन शायद सरकार इससे संतुष्ट नहीं है और इसे भी बढ़ाने की तैयारी की जा रही है।
खबरों के अनुसार वित्त मंत्रालय केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों के न्यूनतम वेतन को बढ़ाकर 21,000 रुपये कर सकता है। यह जानकारी कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के जरिए सामने आई है। हालांकि इसे लेकर कोई पुष्ट जानकारी उपलब्ध नहीं है।
रिपोर्ट्स के अनुसार वित्त मंत्रालय ने 2.57 गुना के फिटमेंट फॉर्म्युले को लागू करने का प्रस्ताव पारित किया था, लेकिन मंत्रालय अब इसे तीन गुना करने की तैयारी में है। रिपोर्ट्स के अनुसार वित्त मंत्री अरुण जेटली ने केंद्रीय कर्मचारियों के न्यूनतम वेतन को 18,000 रुपये से बढ़ाने का वादा किया है।
दरअसल सरकार का मानना है कि इससे कर्मचारियों के बीच वेतन असमानता से कुछ हद तक राहत मिलेगी और निचले स्तर के कर्मचारियों को मदद मिलेगी। यही नहीं गरीबी को दूर करने में भी यह कदम मददगार साबित होगा।
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button