भाजयुमो ने सुभाष चौक में एकत्रित होकर सुना CM का “दिल से”

भाजयुमो ने सुभाष चौक में एकत्रित होकर सुना CM का "दिल से"
कटनी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रदेश की जनता से दिल से कार्यक्रम अंतर्गत संवाद करते हुए उनकी बात को सुनना तथा उनके विषयों को समझकर इसके निराकरण एवं शासन की योजनाओं को उचित स्थान तक पहुचाने हेतु यथोचित प्रयास किया जा रहा है। इसी के अंतर्गत आज 10 सितम्बर को सांय 06 से 06:30 बजे तक विशेष रूप से युवाओं से संबंधित विषयों की चर्चा की गई। कटनी में भी भाजपा जनों ने कई स्थानों पर एकत्रित होकर मुख्यमंत्री का लाइव संदेश सुना। भारतीय जनता युवा मोर्चा के  कार्यकर्ता जिला अध्य्क्ष अखिलेश पांडे के नेतृत्व में कार्यक्रम “दिल से” के तहत सायं 6 बजे नगर के हृदय स्थल सुभाष चौक में एकत्रित हुये और युवाओ के लिये मुख्यमंत्री श्री चौहान के द्वारा दिए गए सारगर्भित उद्बोधन को ध्यान से सुना। कार्यक्रम के दौरान गजेंद्र राय, रामपति चौबे, अनंत उरमलिया, अवकाश जैसवाल आशीष चौरसिया, सुहेल अली ,सतानु दत्ता उज्जवल उरमलिया, पवन श्रीवास्तव, सुशील सोनी, भरत बर्मन, अशोक मिश्रा, सुमित गुप्ता, अभिषेक शर्मा, पारष जैन, सचिन शुक्ला, मलखान, मयंक गुप्ता, विकास तिवारी, रौनक कोहली, पुष्पेंद्र पाठक, विपुल शुक्ला, सुमित गुप्ता, संकल्प शुक्ला, सत्यम सेन, आशीष, रेशू जी, आशीष निषाद, अखिलेश श्रीवास्तव, लवकुश रजक , ऋषव गौतम, विकास पांडेय, अभिषेक , अमन खटीक उपस्थित रहे.

Leave a Comment