Live Uttarakhand Bus Accident एयरफोर्स के विमान से खजुराहो पहुंचेंगी पार्थिव देह, शिवराज खुद कर रहे बचाव की मॉनिटरिंग
Live Uttarakhand Bus Accident एयरफोर्स के विमान से खजुराहो पहुंचेंगी पार्थिव देह, शिवराज खुद कर रहे देख रेख

Live Uttarakhand Bus Accident: भोपाल। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से उत्तराखंड बस हादसे में पन्ना के दिवंगत भाई-बहनों के पार्थिव देह को एयरफोर्स के विमान से ससम्मान मध्य प्रदेश पहुंचाने के लिए आग्रह किया। उन्होंने मेरा अनुरोध स्वीकार किया। मैं उनके प्रति हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में दुखद बस दुर्घटना में नहीं रहे पन्ना के हमारे भाई-बहनों के शवों का रात में ही पोस्टपार्टम कर दिया गया था। आज दोपहर 2 बजे तक उनके पार्थिव देह को प्रदेश में एयरफोर्स के विमानों के माध्यम से रवाना कर दिया जाएगा। मैं और पूरी टीम सतत संपर्क में है। उत्तराखंड के सीएम पुष्कर धामी ने मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं।
यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण हादसा है। घटना स्थल पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री @pushkardhami जी के साथ हूं। हम दोनो कल शाम 7 बजे से ही संपर्क में थे। जिला प्रशासन ने मुख्यमंत्री जी के निर्देशन में राहत एवं बचाव कार्य तत्काल प्रारंभ कर दिए थे: CM pic.twitter.com/jD2OMwbH9m
— CMO Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) June 6, 2022
माननीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एयरफोर्स के विमान की व्यवस्था की है। उसके बाद हम सभी पार्थिव देह खजुराहो रवाना करेंगे। खजुराहो में हमारी गाड़ियां पहले से मौजूद रहेंगी, जो तीर्थयात्रियों के पार्थिव देह को तुरंत उनके गांव ले जाएंगी। हमारी कोशिश है कि हम पूरे सम्मान के साथ मध्य प्रदेश उनको पहुंचा पाएं और आज ही उनका अंतिम संस्कार हो जाए।
मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री @pushkardhami जी के साथ कल रात उत्तरकाशी के डामटा में हुई हृदय विदारक बस दुर्घटना स्थल का दौरा किया। pic.twitter.com/rnMIPIeVhh
— CMO Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) June 6, 2022
उत्तराखंड के मा.मुख्यमंत्री श्री @pushkardhami जी घटना के बाद से ही लगातार संपर्क में हैं। मैं भी रात को 12 बजे देहरादून पहुंच गया था।
रात को ही सभी भाई-बहनों के पार्थिव देह को खाई से निकाल लिया गया था और पोस्टमार्टम संपन्न हो गया था। अब सभी पार्थिव देह देहरादून लाए जा रहे हैं। pic.twitter.com/g35vIKcunO
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) June 6, 2022








