HOMEज्ञानज्योतिष

Rashifal इन 6 राशियों के लोग जान लें ‘अस्‍त’ बुध खोलेंगे नसीब, बरसाएंगे बेशुमार पैसा!

इन 6 राशियों के लोग जान लें 'अस्‍त' बुध खोलेंगे नसीब, बरसाएंगे बेशुमार पैसा!

Rashifal कल यानी कि 18 मार्च को बुद्धि, धन, तर्क, संवाद, व्‍यापार के कारक ग्रह बुध आज अस्‍त हो गए हैं. यह बदलाव कुछ राशियों को फायदा पहुंचाने वाला होगा, यहां देखें

मिथुन (Gemini)

सिंह (Leo)

सिंह राशि के जातकों के लिए बुध का अस्‍त होना नई जॉब दिला सकता है. धन लाभ होने के प्रबल योग हैं. राजनीति में सक्रिय लोगों को विशेष लाभ हो सकता है.

कन्या (Virgo)

कन्‍या राशि के जातकों को बुध के अस्‍त होने की अवधि नौकरी में तरक्‍की दिलाएगा. धन लाभ भी हो सकता है.

तुला (Libra)

तुला राशि के जातकों को अस्‍त बुध तगड़ा कॉन्फिडेंस देंगे और तरक्‍की दिलाएंगे. कामों में सफलता मिलेगी. परिवार में खुशियां आएंगी. भौतिक सुखों में वृद्धि होगी.

मकर (Capricorn)

मकर राशि के जातकों को अस्‍त बुध वर्कप्‍लेस में परिवर्तन कराएंगे लेकिन ये बदलाव सकारात्‍मक रहेगा और भविष्‍य में लाभ दिलाएगा. बॉस की सराहनी मिलेगी. सुख में बढ़ोतरी होगी.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है.  NEWS24you  इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

Show More
Back to top button