HOMEKATNIMADHYAPRADESH

Murder in Katni: कल दो का राज खुला आज फिर हो गई KATNI में हत्या, NSUI कार्यकर्ता था मृतक

कल दो का राज खुला आज फिर हो गई कटनी में हत्या, NKJ में युवक के सिर पर पटका पत्थर

Murder in Katni  पुलिस ने कल दो हत्याओं के राजफाश किया कि आज फिर से हत्या की सनसनीखेज वारदात NKJ थाना क्षेत्र में हो गई। युवक के सिर पर पत्थर पटक दिया गया था युवक NSUI संगठन से जुड़ा था जो गम्भीर हालत में जबलपुर ले जाया गया लेकिन बच नहीं सका।

NKJ  थाना क्षेत्र में एक युवक की पत्थर पटक कर हत्या कर दी गई है। हत्या की वारदात को गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात अंजाम दिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शरू कर दी है।
पुलिस ने बताया कि एनकेजे थाना अंतर्गत जैन कॉलोनी निवासी शुभम पिता दिलीप श्रीवास्तव (25) से रात में कुछ युवकों ने विवाद किया। विवाद के दौरान शुभम के सिर पर पत्थर पटक दिया गया। गंभीर रूप से घायल शुभम को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर उसका प्राथमिक उपचार के बाद उसे जबलपुर रिफर कर दिया गया।
जबलपुर पहुंचने से पहले ही रास्ते में उसकी मौत हो गई। पुलिस का कहना है मामला दर्ज कर लिया गया है आरोपियों के संबंध में पता लगाया जा रहा है। युवक की हत्या की वजह फिलहाल स्पष्ट नही है। पुलिस मामले की जा रही है।

Show More
Back to top button