HOMEजरा हट के

अंतिम संस्कार से ठीक पहले जीवित हो गया बुजुर्ग, लोग रह गए दंग, देखें VIDEO

अंतिम संस्कार से ठीक पहले जीवित हो गया बुजुर्ग, लोग रह गए दंग, देखें VIDEO

देश की राजधानी में एक बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है. दरअसल यहां एक बुजुर्ग को मृत समझकर परिवार वाले उसका अंतिम संस्कार (Last Rites) करने के लिए उसे श्मशान घाट (Graveyard) ले गए लेकिन अंतिम संस्कार से ठीक पहले बुजुर्ग को होश आ गया. बुजुर्ग के होश में आने के बाद हड़कंप मच गया.

बुजुर्ग के परिजनों ने क्या गलती की?

बता दें कि ये बुजुर्ग अस्पताल में भर्ती था. उसके परिजनों ने डॉक्टर की सलाह लिए बिना बुजुर्ग को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज करवाया था. अस्पताल ने बुजुर्ग को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज करते वक्त डिस्चार्ज पेपर पर LAMA (Left Against Medical Advice) लिखा था.

वेंटिलेटर से हटाने के बाद बंद हो गई थीं बुजुर्ग की सांसें

 

जान लें कि ये बुजुर्ग द्वारका (Dwarka) के वेंकटेश्वर अस्पताल में भर्ती था. बुजुर्ग कैंसर पेशेंट है. वेंटिलेटर का खर्चा ज्यादा था तो परिवार वाले बुजुर्ग को अस्पताल से अपने घर ले गए थे. वेंटिलेटर से हटाने के बाद बुजुर्ग की सांस बंद हो गई और उसके परिवार वालों ने सोचा कि उसकी मौत हो गई. जिसके बाद अंतिम संस्कार के लिए बुजुर्ग को श्मशान घाट ले जाया गया लेकिन जब चिता पर शव को लेटाए जाने का समय आ गया तो उसकी सांस चलने लगीं.

अस्पताल में दोबारा भर्ती कराया गया बुजुर्ग

 

बुजुर्ग के होश में आने के बाद 100 नंबर पर पीसीआर कॉल की गई. इसके बाद एंबुलेंस भी मौके पर पहुंची और फिर बुजुर्ग को अस्पताल ले जाया गया.

https://fb.watch/a9hM8Q92CB/

Related Articles

Back to top button