MADHYAPRADESH

भाजपा वंशवाद और परिवारवाद से दूर रहकर टिकट देती है: शिवराज

भाजपा वंशवाद और परिवारवाद से दूर रहकर टिकट देती है

भोपाल। मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने उपचुनाव में टिकट देने को लेकर कहा कि भाजपा वंशवाद और परिवारवाद से सर्वथा दूर रहकर टिकट का चयन करती है।

पार्टी विचार करती है, फिर फैसला करती है, एक पार्टी ही हमारी ऐसी है, जहां न कोई अलग नाम जाते हैं, न कोई गुटबाजी है। हमारी पार्टी ऐसी है जो कार्यकर्ता के बारे में विचार करती है। भाजपा का स्थानीय नेतृत्व प्रदेश का केन्द्रीय नेतृत्व से चर्चा करता है।

केन्द्रीय नेतृत्व अंतिम रूप से फाइनल करता है। सीएम शिवराज ने कहा कि वैसे भी नवरात्रि आ रही है। नामांकन तो नवरात्रि में ही भरने प्रारंभ होंगे। इसलिए भारतीय जनता पार्टी में सारी प्रक्रिया पूरी हो गई है, नाम घोषित हो जाएंगे।

अरुण यादव द्वारा चुनाव न लड़ने का फैसला लेने के सवाल पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अब यह तो कांग्रेस जाने क्यों मना कर दिया है, उनका घर देखे, मैं वही तो कह रहा था तो नाराज हो गए थे, कमल नाथ अपना घर संभालो अपना घर देखो भैया कौन जा रहा है, कौन आ रहा है, कौन मना कर रहा है, क्यों नहीं लड़ रहा है यह तो वह देखें और वह जाने

Related Articles

Back to top button