HOMEज्ञान

Holi Special Trains 2022 होली पर Indian Railway चलाएगी कई स्‍पेशल ट्रेन, देखें लिस्‍ट

IRCTC Big Update होली पर Indian Railway चलाएगी कई स्‍पेशल ट्रेन, देखें लिस्‍ट

IRCTC Big Update दिल्ली।होली का त्‍योहार (Holi Special Trains 2022) नजदीक आ रहा है। इस दौरान बाहर रह रहे लोग अपने परिवार के साथ ही इस त्‍योहार को मनाना चाहते हैं। होली पर बड़ी संख्‍या में यूपी बिहार के लिए यात्री मुंबई, दिल्‍ली ओर पंजाब जैसे जगहों से यूपी और बिहार के लिए सफर करते हैं। जिस कारण से बहुत से यात्रियों को कंफर्म सीट नहीं मिलती है।

इसी के मद्देनजर भारतीय रेलवे (Indian Railway IRCTC) इन राज्‍यों के लिए होली पर कई स्‍पेशल ट्रेन चलाने वाली है।कोरोना काल के बाद से तो कंफर्म टिकट पर ही सफर करने को अनिवार्य किया गया था। हालाकि अब रेलवे ने जनरल टिकट पर सफर करने की सुविधा को चार अप्रैल से शुरु करने वाली है। लेकिन पहले से बुक किए गए इन ट्रेनों पर यह नियम लागू नहीं होगा। आइए जानते हैं कौन सी ट्रेन किस शहर के लिए चलाई जा रही है।

मुंबई से बलिया के बीच 22ट्री विकली ट्रेन
वाराणसी डिविजन एनईआर स्‍पोकपर्सन अशोक कुमार के अनुसार, 22 ट्री ट्रेन को मुंबई से बलिया के लिए वाराणसी होते हुए सात मार्च से चलाई जाएंगी। इन्‍होंने जानकारी देते हुए कहा कि यात्री की भीड़ को कम करने के लिए ट्रेने चलाई जाएंगी।

  • लोकमान्‍य से बलिया के लिए 01001 ट्री विकली होली स्‍पेशल ट्रेन सात मार्च से हर बुधवार और शुक्रवार को चलेगी।
  • ट्रेन नंबर 01002 ट्री विकली होली स्‍पेशल बलिया से बुधवार, शुक्रवार और रविवार को 9 मार्च से 1 अप्रैल तक चलाया जाएगा।
  • ये ट्रेने कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, हरदा, इटारसी, रानी कमलापति, बीना, ललितपुर, टीकमगढ़, खड़गपुर, छतरपुर, खजुराहो, महोबा, बांदा, चित्रकूटधाम कर्वी, मानिकपुर, प्रयागराज, ज्ञानपुर रोड, वाराणसी, औनिहार मऊ और रसरा होकर जाएगी। ट्रेनों में एक एसी टू-टियर, छह एसी थ्री-टियर, 11 स्लीपर क्लास और पांच सामान्य द्वितीय श्रेणी के कोच होंगे।

मुंबई से चलने वाली विशेष ट्रेनों की सूची

  • ट्रेन संख्‍या 09039 16 मार्च को रात 11.55 बजे मुंबई सेंट्रल से जयपुर के लिए रवाना होगी।
  • ट्रेन नंबर 09040 17 मार्च को रात 9.15 बजे जयपुर से बोरीवली के लिए रवाना होगी और अगले दिन दोपहर 3.10 बजे पहुंचेगी।
  • गाडी संख्‍या 09035 16 मार्च को सुबह 11 बजे बांद्रा टर्मिनस से कोठी के लिए जाएगी और शाम 4 बजे पहुंचेगी।
  • ट्रेन संख्‍या 09036 17 मार्च को सुबह 11.40 बजे भगत की कोठी से बांद्रा टर्मिनस के लिए रवाना होगी और सुब‍ह चार बजे के आसपास पहुंचाएगी।
  • ट्रेन संख्या 09005 बांद्रा टर्मिनस से भावनगर टर्मिनस 14 मार्च को रात 9.45 बजे प्रस्थान करेगी और सुबह 10.30 बजे अगले दिन पहुंचेगी।
  • ट्रेन नंबर 09006 भावनगर टर्मिनस से बांद्रा टर्मिनस के लिए 16 मार्च को सुबह 10.10 बजे रवाना होगी और उसी दिन 11.25 पर पहुंच जाएगी।

बता दें कि इनमें से 09039, 09035, 09005 और 09006 ट्रेन दो मार्च से चलाई जा रही हैं। जिसपर विशेष किराया का नियम लागू किया गया है।

यूपी, दिल्ली और बिहार से इन ट्रेनों की सेवाएं होंगी शुरु

कोविड महामारी के दौरान कई ट्रेनों को बंद कर दिया गया था। अब कोरोना केसों की संख्‍या में कमी के कारण इन ट्रेनों को फिर से शुरु किया जा रहा है। ये ट्रेनें बिहार, यूपी और दिल्‍ली के साथ देहरादून के लिए संचालित हैं।

  • वाराणसी-बरेली एक्सप्रेस ट्रेन
  • वाराणसी-देहरादून के लिए जनता एक्सप्रेस ट्रेन
  • लिच्छवि एक्सप्रेस ट्रेन फिर चलेगी
  • नई दिल्ली-मालदा टाउन एक्सप्रेस
  • छपरा-लखनऊ एक्सप्रेस को चलाया जाएगा
  • स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस
  • काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस
  • आम्रपाली एक्सप्रेस
  • हरिहरनाथ एक्सप्रेस
  • शहीद एक्सप्रेस ट्रेन
  • चंडीगढ़ डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस
Show More

Related Articles

Back to top button