होनहार बेटी ने गुल्लक में जोड़े पैसे फिर कर दिए टीबी मरीजों के इलाज हेतु दान

बेटी ने गुल्लक में जोड़े पैसे फिर कर दिए टीबी मरीजों के इलाज हेतु दान

जबलपुर की एक होनहार बेटी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल से प्रेरित होकर नेक पहल की है। उसने अपने पॉकेट मनी को गुल्लक में जोड़ कर रखते हुए जब गुल्लक भर गया तब उसे  टीबी के मरीजों के इलाज के लिए दान दे दिया। यह बेटी चाहती है कि टीबी के मरीजों का बेहतर इलाज हो, सुविधाएं बेहतर मिले, ताकि वे जल्दी स्वस्थ हो और बीमारी के कारण परेशान ना हो। इस छात्रा का नाम मीनाक्षी है।

जानकारी के अनुसार अधारताल जबलपुर निवासी मीनाक्षी क्षत्रिय कक्षा आठ की छात्रा हैं जिन्होंने कटनी में टीबी रोगियों के इलाज के लिए अपने गुल्लक से 4200 रुपए स्वास्थ्य विभाग रेडक्रॉस को दिए हैं। 14 वर्ष की बेटी ने यह पहल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की जा रही पहल से प्रेरित होकर किया है।

मीनाक्षी के पिता आनंद कुमार बैंक में व चांदनी ग्रहणी है। बेटी ने कहा कि टीबी मरीजों के लिए बेहतर से बेहतर सुविधाएं मुहैया कराई जाएं ताकि वे बीमारी के चलते किसी भी प्रकार से परेशानी का सामना ना करना पड़े। बेटी की इस पहल पर उसे अक्षय मित्र व ब्रांड एम्बेसडर भी बनाया गया है।

Exit mobile version