सोसायटी अध्यक्ष पद पर बीएमएस का कब्जा

सोसायटी अध्यक्ष पद पर बीएमएस का कब्जा
कैमोर (कटनी)।  बीते 6 सितम्बर को एसीसी को-ऑपरेटिव सोसायटी कैमोर के संचालक मंडल के 10 सदस्यों का चुनाव सम्पन्न हो जाने के बाद 10 सितम्बर रविवार को सोसायटी के अध्यक्ष पद के लिए चुनाव कराया गया।
उत्तम को हराकर रोहित
बने नये अध्यक्ष 

बीएमएस और इंटक समर्थित दो प्रत्याशियों के बीच हुए सीधे मुकाबले में बीएमएस के रोहित शर्मा को कामयाबी मिली और वो सोसायटी के नये अध्यक्ष निर्वाचित हुए। हालांकि सदस्य चुनाव में बीएमएस के पांच सदस्य चुने जाने के बाद से ही इस बार सोसायटी अध्यक्ष बीएमएस से ही चुने जाने की संभावना पहले से ही व्यक्त की जा रही थी जो अंततः सच साबित हुई। यह पहला अवसर है जब किसी चुनाव में बीएमएस को इतनी बड़ी कामयाबी हासिल हुई हैं और इंटक को हार का सामना करना पड़ा है।  गौरतलब है कि कैमोर की एसीसी को-ऑपरेटिव सोसायटी द्वारा कैमोर में एक पेट्रोल पंप का संचालन किया जाता है। इसके अलावा सोसायटी अपने सदस्यों को विभिन्न प्रकार की उपभोक्ता वस्तुऐं लोन पर उपलब्ध कराती है। इन वस्तुओं में मंहगे इलेक्ट्रॉनिक सामान से लेकर दुपहिया वाहन तक शामिल है। इसके अलावा सोसायटी द्वारा अपने सदस्यों को ऋण भी उपलब्ध कराया जाता है। सोसायटी संचालक मंडल का कार्यकाल तीन साल का होता है। पिछले संचालक मंडल का कार्यकाल समाप्त हो जाने के बाद नये संचालक मंडल के 10 सदस्य पदों के लिए गत 6 सितम्बर को मतदान कराया गया। जिनमें दो पद महिला  सदस्यों के लिए आरक्षित थे। चुनाव में बीएमएस समर्थित 5 प्रत्याशियों को जीत हासिल हुई जबकि इंटक के केवल तीन सदस्य ही चुनाव जीतने में सफल हुये। दो सदस्य मैनेजमेंट स्टाफ में से चुनकर आये थे। इन 10 सदस्यों के अलावा आरक्षित वर्ग से भी एक सदस्य का मनोनयन होना था, लेकिन चुने गये 10 सदस्यों के बीच आम सहमति नहीं बन पाने से आरक्षित कोटे के सदस्य का मनोनयन नहीं किया जा सका। इस प्रकार कुल 10 सदस्यों के बीच अध्यक्ष पद का चुनाव सम्पन्न हुआ।  अध्यक्ष पद के लिए अंतिम समय में बीएमएस ने आम सहमति बनाते हुए अपनी तरफ से रोहित शर्मा को अध्यक्ष पद का प्रत्याशी बनाया जिसके मुकाबले इंटक की ओर से उत्तम मिश्रा को अध्यक्ष पद के लिए खड़ा किया गया। दोनों के बीच हुए मुकाबले में बीएमएस के रोहित शर्मा को 6 मत प्राप्त हुए जबकि इंटक के उत्तम मिश्रा को केवल 4 मत ही प्राप्त हो सके। चुनाव के बाद रोहित शर्मा को सोसायटी का नया अध्यक्ष घोषित कर दिया गया। चुनाव बेहद शांति और सौहाद्रपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ। अध्यक्ष निर्वाचित होने के बाद सभी सदस्यों ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष रोहित शर्मा को बधाई दी। नये अध्यक्ष रोहित शर्मा ने भी बिना किसी भेदभाव के सोसायटी के कामकाज का पूरी निष्ठा के साथ संचालन करने का संकल्प दोहराया।

Exit mobile version