HOMEKATNI

मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक ने संपर्क कक्षाओं का किया निरीक्षण

 

 

 

रीठी। मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद द्वारा संचालित पाठ्यक्रम समाजकार्य में स्नातक व स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम BSW/MSW जो कि शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय रीठी अध्ययन केंद्र में प्रत्येक रविवार को संचालित की जाती हैं। प्रथम सत्र में सामूहिक परिचर्चा के साथ प्रेरणादायी कहानी व क्षेत्रीय भ्रमण के साथ असाइनमेंट निर्माण पर चर्चा की गई साथ ही सभी छात्रों का सेक्टर चयन व प्रोफाइल अपडेट कराई गई। इसके पश्चात सभी परामर्शदाता द्वारा विधिवत कक्षाओं का संचालन पाठ्यक्रमवा किया गया। संचालित कक्षाओं का निरीक्षण आज मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद के जिला समन्वयक डॉ. तेजसिंह केसवाल जी के द्वारा किया गया जिसमें सभी छात्र/छात्राओं से कक्षा संचालन और सेक्टर स्तर पर प्रयोगशाला ग्राम में कई जा रही गतिविधियों पर जानकारी ली। इसके साथ जल संचय अभियान में बोरी बंधान आदि पर कार्ययोजना तैयार कर सहभागिता करने हेतु महत्वपूर्ण निर्देश दिये। साथ ही बताया कि जल संचय अभियान – जल सुरक्षा की ओर सार्थक पहल जन अभियान परिषद द्वारा जिले में जल संचय अभियान के अंतर्गत नदियों व नाले पर बोरी बंधान करते हुए बहते जल को रोकने की महत्वपूर्ण पहल की जा रही है। इस कदम से जल संचय को बढ़ावा मिलेगा और क्षेत्र में भू-जल स्तर सुधारने में मदद मिलेगी। अंत मे विकासखंड समन्वयक श्री जगन सिंह मसराम व परामर्शदाता अरुण तिवारी, शरद यादव, रूपा बर्मन, साक्षी नामदेव के साथ समीक्षा बैठक ली गई और कक्षाओं में छात्र/छात्राओं की उपस्थिति बढ़ाने और छात्र/छात्राओं के साथ प्रयोगशाला ग्राम जल संचय अभियान व अन्य गतिविधियों को संपन्न कराने हेतु निर्देश दिए।

 

 

Show More
Back to top button