HOMEKATNIMADHYAPRADESH

सत्यनारायण मंदिर के पास लगाया नि:शुल्क प्राथमिक उपचार केंद्र

270 लोगों का हुआ बीपी चेकअप और सर्दी-जुकाम, खांसी की दी गयी नि:शुल्क दवा

कटनी। श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर सत्यनारायण मंदिर परिसर पर विभिन्न प्रकार की सुंदर नृत्य करती गोपियों के साथ मिलकर प्रभु श्रीकृष्ण की मनमोहक झांकियां देखने के लिए दूर-दूर क्षेत्रों से आए श्रद्घालुओं का जीवन मंगलमय और सुखमय बना रहे इसी संदर्भ पर विगत कई वर्षो से सर्वधर्म जनसेवा मंच समिति एवं होम्योपैथिक चिकित्सक शिविर का आयोजन समाजसेवी व अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी के नेतृत्व पर वरिष्ठ समाजसेवी राजकुमार सिंघानिया के निवास स्थान पर नि: शुल्क प्राथमिक उपचार सहायता शिविर आयोजित किया गया ।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला चिकित्सा प्रमुख वनवासी विकास परिषद सचिव डॉक्टर महेंद्र सिंह चंदेल, डॉ नवीन कर्ण,डॉ देवेन्द्र दुबे ,जिला चिकित्सालय हेड नर्स प्रिया रामटेक,द्वारा झमाझम बारिश के चलते अपने नन्हे मुन्ने बच्चो के साथ-साथ बड़े बुजुर्ग भी दूर दूर से मेला देखने आये इस दौरान उनके स्वास्थ्य का विशेष रूप से ध्यान रखते हुए सामाजिक समरसता समभाव मानवता जनहित के तहत नि:शुल्क प्राथमिक उपचार सहायता शिविर आयोजित किया गया जिसमें लगभग 150, लोगो का वी पी चेकअप हुआ और साथ-साथ बच्चों को सर्दी-जुकाम खांसी की निशुल्क दवा दी गई और कुछ लोगो की असाध्य बीमारियों का उपचार कर उन्हे निशुल्क दवाईयों का वितरण किया गया।

इस अवसर पर समाजसेवी व अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी ने माताओं बहनों और बच्चों को किसी भी दुकान से सामान खरीद कर खाने से पहले अपने हाथों को धोकर खाने हेतु प्रेरित किया और प्लास्टिक से बनी हुई साम्रगी को खरीदने के लिए सख्त मना किया।

उक्त अवसर पर सर्वधर्म जनसेवा मंच समिति द्वारा आयोजित प्राथमिक उपचार सहायता शिविर में विशेष सराहनीय सहयोग संस्था के प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश कुमार सैनी,वरिष्ठ रिटायर शिक्षक राजेंद्र कुमार अग्रवाल, रामविलास अग्रवाल, सौरभ दुबे,सर्वधर्म जनसेवा मंच समिति के कार्यकारिण विशेष आंमत्रित सदस्य अमित निषादराज, यातायात व्यवस्था पदाधिकारी सुश्री निधि चौरसिया, मंलेश तिवारी, जीवन ज्योति अस्पताल मैनेजर वेंकटेश मिश्रा, सहित अन्य पदाधिकारियों की उपस्थित में यह निशुल्क प्राथमिक उपचार सहायता शिविर सम्पन्न हुआ।

Show More

Related Articles

Back to top button