HOME

शिवराज कैबिनेट के फैसले: तबादलों की तारीख बढ़ी, अब ‘मामा की थाली’ भी मिलेगी, 6 नए मेडिकल कॉलेज, 33 नए CM राइज स्कूल समेत कई प्रस्तावों पर मुहर

भोपाल। मध्यप्रदेश में आज सीएम शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में कैबिनेट की हुई. जिसमें कई प्रस्तावों पर मुहर लगी है. तबादला नीति के तहत ट्रांसफर की तारीख 30 जून से बढ़ाकर 7 जुलाई कर दी गई है. 6 नवीन मेडिकल कॉलेज की खरगोन, धार, भिंड, बालाघाट, टीकमगढ़ और सीधी में स्वीकृति मिली है. 33 नवीन CM राइज स्कूल निर्माण के लिए 1335 करोड़ की स्वीकृति मिली है

शिवराज कैबिनेट के फैसले

स्थानांतरण की तारीख 30 जून से बढ़ाकर 7 जुलाई की गई
RBC 6(4) में संशोधन: केला क्षतिपूर्ति राशि में वृद्धि
33 नवीन CM राइज स्कूल निर्माण के लिए 1335 करोड़ की स्वीकृति
दीनदयाल रसोई योजना में “मामा की थाली” भी मिलेगी
24000 करोड़ की विद्युत सब्सिडी को स्वीकृति
6 नवीन मेडिकल कॉलेज की स्वीकृति. खरगोन, धार, भिंड, बालाघाट, टीकमगढ़ और सीधी
MSP पर ग्रीष्मकालीन मूंग और उड़द के उपार्जन में निराश्रित शुल्क में छूट
मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना विकास योजना के चतुर्थ चरण में 2 वर्षों के लिए 17 सौ करोड़ रुपए की स्वीकृति मिली।

एमपी को मिला राष्ट्रीय जल पुरस्कार, सीएम ने दी बधाई

मध्यप्रदेश को राष्ट्रीय जल पुरस्कार प्राप्त होने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बधाई दी है. उन्होंने कहा कि यह एक बहुत बड़ी उपलब्धि है. कई चीजों में हम नंबर एक हैं. पहले हमने स्वच्छता के क्षेत्र में पुरस्कार लिया और अब मध्यप्रदेश को राष्ट्रीय जल पुरस्कार मिला है. हम पहले स्थान पर आए हैं. यह हम सभी के लिए गर्व और गौरव का विषय है. बढ़ती हुई सिंचाई की क्षमता, पानी की एक बूंद का हम बेहतर उपयोग कैसे कर सकते हैं उसके प्रयास कर रहे हैं. हम कैनाल इरीगेशन के साथ प्रेसराइज्ड पाइप से सिंचाई की परियोजना बनाएंगे क्योंकि उतने ही पानी में लगभग पौने दो गुना सिंचाई हो जाती है. जल संरचनाओं का मध्यप्रदेश में हमने जाल बिछाया है उसके लिए भारत सरकार ने हमें यह पुरस्कार दिया है. तुलसी सिलावट जी, ग्रामीण विकास मंत्रालय, नर्मदा घाटी समेत सभी विभागों और पूरी टीम को बहुत बहुत बधाई देता हूं.

Show More

Related Articles

Back to top button