खेल

रोमांचक हुआ फाइनल, भारत को चाहिये 48 रन

रोमांचक हुआ फाइनल, भारत को चाहिये 48 रन
लंदन. वुमन्स क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में 229 रन के टारगेट का पीछा करते हुए भारत ने 39 ओवर में 3 विकेट खोकर 166 से रन बना लिए हैं। पूनम राउत (75) और वेदा कृष्णमूर्ति (15) क्रीज पर हैं। इससे पहले इंग्लैंड ने पहले खेलकर 228/7 रन बनाए। ऐसे गिरे भारत के विकेट…
 
– 13वें ओवर में कैप्टन मिताली राज और पूनम राउत के बीच कॉल में कन्फ्यूजन हुआ, जिसका नुकसान मिताली के रनआउट के तौर पर झेलना पड़ा। इस वक्त इंडिया का स्कोर 40 रन के पार था।
– टारगेट का पीछा करने उतरी भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और दूसरे ही ओवर में 3 रन के स्कोर पर पहला विकेट गिर गया।
– 1.4 ओवर में एन्या श्रुबसोल ने स्मृति मंधाना को बोल्ड करते हुए भारत को पहला झटका दिया। वे अपना खाता भी नहीं खोल सकीं।
– इसके बाद कप्तान मिताली राज (17) का विकेट गिरा। वे 12.1 ओवर में दूसरे विकेट के रूप में रन आउट हो गईं। इस वक्त टीम का स्कोर 43 रन था।
 
पूनम राउत ने लगाई फिफ्टी
 
– मैच में पूनम ने जबरदस्त बैटिंग करते हुए फिफ्टी लगाई। उन्होंने अपने 50 रन 75 बॉल पर पूरे किए।
– अपनी फिफ्टी पूरी करने के दौरान उन्होंने 2 चौके और 1 सिक्स भी लगाया। ये उनके वनडे करियर की दसवीं हाफ सेन्चुरी रही।
 
फिफ्टी लगाकर आउट हुईं हरमन
 
– मैच में हरमनप्रीत कौर ने शानदार फिफ्टी लगाई। ये उनके वनडे करियर की दसवीं फिफ्टी रही।
– हरमन 80 बॉल पर 51 रन बनाकर आउट हुईं। अपनी इनिंग में उन्होंने 3 चौके और 2 सिक्स भी लगाए।
 
 
ऐसी रही थी इंग्लैंड की इनिंग
 
– मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए इंग्लैंड की टीम ने 50 ओवरों में 7 विकेट खोकर 228 रन बनाए। जिसमें नताली स्काइवर ने 51 और सारा टेलर ने 45 रन की इनिंग खेली।
– इंग्लैंड को ब्यूमोन्ट और विनफील्ड ने अच्छी शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 47 रन जोड़े। लेकिन इसके बाद 16 रन के अंदर तीन विकेट गिर गए।
– इसके बाद सारा टेलर और नताली स्काइवर ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 83 रन की पार्टनरशिप की। खतरनाक दिख रही इस जोड़ी को झूलन गोस्वामी ने तोड़ा।
– भारत की ओर से झूलन गोस्वामी ने 3/23 विकेट लेकर सबसे सफल रहीं, वहीं पूनम यादव ने 2/36 विकेट और राजेश्वरी गायकवाड़ ने 1/49 विकेट लिया।
 
 
ऐसे गिरे थे इंग्लैंड के विकेट
 
– मेजबान टीम को पहला झटका 11.1 ओवर में 47 के स्कोर पर राजेश्वरी गायकवाड़ ने दिया। जब उन्होंने लॉरेन विनफील्ड (24) को बोल्ड कर दिया।
– थोड़ी देर बाद ही पूनम यादव बॉलिंग करने आईं और आते ही उन्होंने दूसरी सेट बल्लेबाज ब्यूमोन्ट (23) का विकेट ले लिया।
– ब्यूमोन्ट 14.3 ओवर में यादव की बॉल पर झूलन गोस्वामी को कैच दे बैठीं। इस वक्त टीम का स्कोर 60 रन था।
– 3 रन बाद ही एक विकेट और गिर गया। जब 16.1 ओवर में पूनम यादव ने हेदर नाइट (1) को lbw करके इंग्लैंड को तीसरा झटका दिया। इस वक्त टीम का स्कोर 63 रन था।
– झूलन ने 33वें ओवर में 146 के स्कोर पर लगातार दो बॉल पर दो विकेट लेकर मेजबान टीम को प्रेशर में ला दिया। इस ओवर की चौथी बॉल पर उन्होंने टेलर (45) को सुषमा वर्मा के हाथों कैच करा दिया।
– सारा का विकेट लेने के बाद अगली ही बॉल पर उन्होंने नई बैट्समैन फ्रेन विल्सन को lbw कर इंग्लैंड का पांचवां विकेट गिराया। इस वक्त स्कोर 146 रन था।
– छठा विकेट भी झूलन गोस्वामी ने ही लिया। उन्होंने 37.1 ओवर में 164 के स्कोर पर नताली स्काइवर (51) को lbw कर दिया।
– कैथरीन ब्रंट (34) को रन आउट करके दीप्ति शर्मा ने इंग्लैंड का सातवां विकेट गिराया। इस वक्त स्कोर 196 रन था।
– जेनी गन (25) और लॉरा मार्श (14) नॉटआउट पवेलियन लौटीं। दोनों ने मिलकर आठवें विकेट के लिए 32* रन की पार्टनरशिप की।
 
झूलन ने की सबसे किफायती बॉलिंग
 
– मैच में भारत की ओर से झूलन गोस्वामी ने जबरदस्त बॉलिंग करते हुए 10 ओवर में केवल 23 रन दिए।
– अपने स्पेल में उन्होंने 3 ओवर मेडन भी डाले और 3 बड़े विकेट भी लिए। उन्होंने ना केवल सारा टेलर और नताली स्काइवर की पार्टनरशिप को तोड़ा बल्कि इन दोनों के साथ ही फ्रेन विल्सन का विकेट भी लिया।
 
स्काइवर ने लगाई फिफ्टी
 
– मैच में इंग्लैंड के लिए नताली स्काइवर ने शानदार बैटिंग करते हुए फिफ्टी लगाई। वे 68 बॉल पर 51 रन बनाकर आउट हुईं।
– अपनी इनिंग में उन्होंने 5 चौके भी लगाए। ये उनके वनडे करियर की नौवीं फिफ्टी रही।
– बैटिंग के दौरान उन्होंने चौथे विकेट के लिए टेलर के साथ मिलकर 83 रन की पार्टनरशिप की।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button