HOMEMADHYAPRADESH

VIDEO BJP के पूर्व विधायक और SDM में जमकर तू-तू मैं-मैं

VIDEO BJP के पूर्व विधायक और SDM में जमकर तू-तू मैं-मैं

VIDEO देखें BJP के पूर्व विधायक और SDM में जमकर तू-तू मैं-मैं हुई मामला बड़नगर का हैग्राम बंग्रेड के लोगों ने वर्षा का पानी घरों में घुसने की शिकायत की थी। एसडीएम वहां पानी निकासी की व्यवस्था करने पहुंचीं तो पूर्व विधायक शांतिलाल धबाई भी अपने समर्थकों के साथ पहुंच गए। वहां दोनों के बीच जमकर तू-तू मैं-मैं हुई। काफी देर बाद मामला शांत हो सका।

बंगरेड में पानी निकासी को रोकने के कारण ग्रामीणों के घरों में वर्षा का पानी घुसने लगा था। इसकी शिकायत ग्रामीणों ने एसडीएम से की थी। पटवारी व आरआइ ने जांच कर रिपोर्ट सौंपी थी। इसमें बताया था कि मदन नागर द्वारा पानी निकासी रोकने के कारण घरों में पानी भर रहा है।

इस पर एसडीएम निधि सिंह अमले के साथ मंगलवार को पानी निकासी के रास्ते में आ रही बाधा को हटवाने पहुंची थीं। वहां जब अवरोध हटाया जा रहा था तभी पूर्व विधायक शांतिलाल धबाई भी समर्थकों के साथ पहुंच गए। उन्होंने एसडीएम को काम रोकने के लिए कहा। नहीं रोके जाने पर दोनों में बहस होने लगी।

Show More
Back to top button