KATNI

मेडिकल कालेज की घोषणा जुमला-अंशु मिश्रा

कटनी न्यूज : वर्षों से कटनी की बहुप्रतीक्षित माँग मेडिकल कालेज को लेकर हाल ही में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा की है व छेत्रीय विधायक संदीप जयसवाल ने इसकी पुष्टि हेतु संदेश अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स पर पोस्ट किया है,जिसपर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए युवा कांग्रेस अध्यक्ष अंशु मिश्रा ने कहा कि चुनाव हार के डर से शिवराज की घोषणा मशीन से एक और घोषणा निकल कर आई है,वर्षों तक मेडिकल कालेज के मुद्दे पर चुप्पी साधे शिवराज की यह घोषणा केवल भोली भालीं जनता को लुभाने का एक तरीक़ा है,

जनता को इनकी झूठी बातों में नहीं आना है पिछले 18 साल से सत्ता में होने के बाद कटनी को हर स्तर पर भाजपा ने पीछे धकेलने का कार्य किया,हर निर्माण कार्य में कमीशनबजी की पोल खुली।भाजपा नेताओं की कस्बाई सोच का नतीजा है आज आजु बाजू के ज़िले कटनी से कही जायदा विकसित है,कांग्रेस की छात्र इकाई ने मेडिकल कालेज को लेकर जनता के साथ अनेकों आंदोलन किए।

जनहितैषी मुद्दे पर हमेशा प्रमुखता से आवाज़ बुलंद की,मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की कटनी को मेडिकल कालेज देने की माँग को सहमति देते ही भाजपा को अपने ज़मीन खिसकती नज़र आने लगी जिसके फल स्वरूप उन्होंने आनन फ़ानन पर घोषणा की हालाँकि शिवराज सिंह एवं भाजपा नेता कटनी में अपना विश्वास खो बैठे है,2019 में शिवराज की घोषणा,2021 में स्वस्थ मंत्री की झूठी घोषणा,2022 में सांसद बीडी शर्मा की घोषणा पर मुख्यमंत्री जी की इस घोषणा ने शक के कटघरे में खड़ा कर दिया है।

इसपे पूर्व भाजपा के कई बड़े नेताओं में मेडिकल कालेज को लेकर घोषणा की परंतु आज तक उसे अम्लीजामा नहीं पहनाया गया,जनता में भाजपा अपना विश्वास खो बैठी है।जनता आगामी चुनावों में भाजपा को हराकर झूठ की राजनीति के ख़िलाफ़ एक मिसाल पेश करने जा रही है।

मेडिकल कालेज की घोषणा जुमला-अंशु मिश्रा
मेडिकल कालेज की घोषणा जुमला-अंशु मिश्रा 3
Show More

Related Articles

Back to top button