महाशिवरात्रि पर कटनी जिले में जोरदार बारिश के साथ ओलाबृष्टि

महाशिवरात्रि पर कटनी जिले में जोरदार बारिश के साथ ओलाबृष्टि


कटनी। कटनी जिले में आज दोपहर बाद अचानक बदले मौसम ने शाम होते होते तेज बारिश के साथ जोरदार ओलावर्ष्टि का रूप लेकर किसानों के सामने संकट पैदा कर दिया।

सायं करीब 6 बजे से पहले शहर से लगे बसे ग्रामीण क्षेत्रों जुहला, जुहला, झलवारा, कतंगी, अमकुही में बारिश के साथ ओलावर्ष्टि हुई तो कुछ ही देर में शहर के विभिन्न हिस्सों से भी कहीं तेज तो कहीं धीमी ओलावर्ष्टि की खबरें आने लगीं।

इस बीच शहर में तेज बारिश ने जन जीवन अस्तव्यस्त कर दिया। कई निचले इलाके जलमग्न हो गए। महाशिवरात्रि के दिन हुई तेज बारिश के कारण विभिन्न मंदिरों में चल रहे धार्मिक आयोजन में भी खलल पड़ा। करीब एक घन्टे से कटनी शहर में पहले ओला फिर बारिश का क्रम जारी है।
मौसम विभाग ने 25 फरवरी तक बारिश की आशंका जताई है।

Exit mobile version