HOME

महापौर प्रीति सूरी ने शहर के सौंदर्यीकरण एवं नदी तटों के जीर्णोद्धार के लिये 4 करोड़ 65 लाख के विकास कार्यों की दी सौगात, सांसद वीडी शर्मा कल करेंगे भूमिपूजन

कटनी। भारतीय जनता पार्टी के शासन में विभिन्न योजनाओं से हर वर्ग के उत्थान के साथ साथ शहर कस्बों के सौंदर्यीकरण एवं विकास कार्यों का सतत कार्य किया जा रहा है। भाजपा शासन की मंशानुरूप नगर पालिका निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत महापौर प्रीति संजीव सूरी द्वारा शहर के सौंदर्यीकरण एवं नदी तटों के जीर्णोद्धार के लिये 4 करोड़ 65 लाख के विकास कार्यों की सौगात दी जा रही है ।

 

महापौर प्रीति संजीव सूरी ने भाजपा सरकार एवं यशस्वी मुख्यमंत्री मोहन यादव खजुराहो संसदीय क्षेत्र के स़ांसद व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजय वर्गीय कटनी विधायक संदीप जायसवाल के प्रति नगर विकास में अपार अभूतपूर्व सहयोग के लिये नगर की तरफ से कृतज्ञता प्रकट की है।

28 जनवरी को दोपहर 12 बजे जिला चिकित्सालय के समीप स्थित चौपाटी में भूमि पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।

भूमि पूजन मुख्य अतिथि खजुराहो संसदीय क्षेत्र के सांसद एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के कर कमल से संपन्न होगा। भूमि पूजन कार्यक्रम में खजुराहो संसदीय क्षेत्र के सांसद एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के मुख्य आतिथ्य एवं नगर पालिक निगम महापौर प्रीति संजीव सूरी की अध्यक्षता तथा मुडवारा विधानसभा क्षेत्र के विधायक माननीय संदीप जायसवाल केडीए अध्यक्ष पीतांबर टोपनानी निगम अध्यक्ष मनीष पाठक भाजपा जिला अध्यक्ष दीपक टंडन सोनी के विशिष्ट आतिथ्य में गरिमामयी उपस्थिति में आयोजित होगा।

4 करोड़ 65 लाख की लागत से विकास कार्यों के भूमि पूजन मे मसुरहाघाट एवं रामघाट के सौंदर्यकरण एवं जीणोद्धार के लिए 1 करोड़ 94 लाख रुपए की राशि खर्च की जाएगी इसके अलावा चौपाटी में नवीनीकरण एवं सुव्यवस्थित पार्किंग व्यवस्था के लिए 2 करोड़ 52 लाख 20 हजार रूपये व्यय किए जाएंगे तिलक राष्ट्रीय स्कूल की बाउंड्रीवाल 10 लाख रुपए की लागत से निर्मित की जायेगी।

Show More

Related Articles

Back to top button