HOMEMADHYAPRADESH

भाजपा-कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी ने लगाया एक दूसरे को गले

भाजपा-कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी ने लगाया एक दूसरे को गले

नगर निगम चुनाव में भाजपा-कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी शनिवार को प्रेस क्लब में आमने-सामने कार्यक्रम में पहुंचे। शहर के विकास को लेकर दोनों ने अपनी कार्ययोजना बताई। कांग्रेस प्रत्याशी संजय शुक्ला ने सुपर कारिडोर पर नक्शे मंजूर करवाने व नर्मदा लाइन बिछाने की बात कही, जबकि भाजपा प्रत्याशी पुष्यमित्र भार्गव ने शहर की ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने और पार्किंग व्यवस्था को बेहतर करने की बात कही। साथ ही स्टार्टअप के माध्यम से रोजगार के अवसर बढ़ाने पर जोर दिया।

कांग्रेस प्रत्याशी संजय शुक्ला ने कहा कि शहर में नक्शे पास करवाने में जनता से जमकर शुल्क वसूला जाता है। विभिन्न प्रकार के टैक्स भी भरवाए जाते हैं। जनता पर बेवजह का आर्थिक बोझ कम करते हुए नक्शा शुल्क कम किया जाएगा। वहीं सुपर कारिडोर पर पहले नर्मदा लाइन बिछाई जाएगी। साथ ही वहां के नक्शे तुरंत मंजूर किए जाएंगे। वर्तमान में नगर निगम ने नक्शे से जुड़ी प्रक्रिया बंद कर रखी है। वे बताते हैं अलग-अलग क्षेत्रों में लोग नलों में गंदा पानी आने से परेशान हैं। जल वितरण केंद्र पर पानी को शुद्ध करने का संयंत्र लगाएंगे, ताकि लोगों को स्वच्छ पानी मिल सके। साथ ही ड्रेनेज लाइन को व्यवस्थित करेंगे। नई लाइन भी बिछाएंगे, क्योंकि कई कालोनियों में ड्रेनेज व चैंबर का गंदा पानी सड़कों पर पसरा रहता है। इससे बीमारियां फैलती हैं। मुख्य बाजारों की यातायात व्यवस्था सुधारेंगे। इसके लिए ट्रैफिक पुलिस से समन्वय बनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि निगम की आय बढ़ाने के लिए अवैध भवन व निर्माण की कंपाउंडिंग कर वैध किया जाएगा।

Show More

Related Articles

Back to top button