HOMEKATNIMADHYAPRADESH

प्रोजेक्ट उन्नति सब्जी उत्पादन एवं नर्सरी प्रबंधन प्रशिक्षण परीक्षा संपन्न

अनूपपुर। सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान अनूपपुर द्वारा प्रोजेक्ट उन्नति के अंतर्गत मनरेगा में 100 दिवस कार्य कर चुके महिला एवं पुरुष प्रशिक्षनार्थियों को सब्जी उत्पादन एवं नर्सरी प्रबंधन का 10 दिवसीय प्रशिक्षण मध्य प्रदेश शासन ग्रामीण आजीविका मिशन के सहयोग से क्षेत्रीय प्रबंधक सेंट्रल बैंक आफ इंडिया शहडोल बी एस लालवानी एवं अग्रणी बैंक प्रबंधक अजीत नांबियार के मार्गदर्शन में आत्मनिर्भर स्वावलंबी एवं स्वरोजगार स्थापित करने के लिए जिला अनूपपुर के विकासखंड अनूपपुर के ग्राम पंचायत चपानी में 35 तथा विकासखंड जैतहरी के ग्राम पंचायत खम्हरिया मैं 42 महिला एवं पुरुष प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण दिया गया

प्रशिक्षनार्थियों की परीक्षा ओम प्रकाश चतुर्वेदी परीक्षा नियंत्रक रूडसेटी ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार मुख्यालय भोपाल के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में सब्जी उत्पादन एवं नर्सरी प्रबंधन की परीक्षा रामसुख दुबे कटनी एवं बैंक से संबंधित सत्यम सिंह अनूपपुर के द्वारा लिखित एवं मौखिक परीक्षा ली गई।

परीक्षा में नर्सरी प्रबंधन विभिन्न सब्जियों के बीजों एवं किस्म की जानकारी जैविक खाद एवं कीटनाशकों का निर्माण तथा सब्जियों में लगने वाले कीट एवं रोग तथा उनका नियंत्रण पाली हाउस शेड नेट प्लास्टिक मल्चिंग सिंचाई प्रबंधन ड्रिप सिंचाई मिट्टी परीक्षण एवं पोषक तत्व तथा बैंकिंग से संबंधित विषयों का मूल्यांकन किया गया संस्था के कर्मचारी आशीष पाठक अतुल मिश्रा हरिदास राठौर एवं आजीविका मिशन से अनुराधा सोनवानी तथा दिव्या सिंह बघेल ने परीक्षा संपन्न कराने में सहयोग किया।

Show More

Related Articles

Back to top button