HOME

पूर्व मंत्री शर्मा का चुनाव आयोग को पत्र , दमोह में तत्काल प्रभाव से लॉकडाउन लगाने की मांग

भोपाल- पूर्व मंत्री एवं भोपाल दक्षिण पश्चिम विधायक पीसी शर्मा ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर दमोह में लॉकडाउन लगाने की मांग की है। विधायक शर्मा पत्र में लिखा है कि प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या में दिन प्रतिदिन इजाफा हो रहा है दमोह में भी संक्रमण के कारण सरकारी आंकडों के हिसाब से अभी तक 150 लोगों की मौत हो चुकी है। एवं जिले के लगभग 150 से अधिक लोग संक्रमित हुए है कई हजारों के कोरोना टेस्ट हुए लेकिन उनकी रिपोर्ट अभी तक नही आई है। प्रदेश के मंत्री एवं दमोह में भाजपा के स्टार प्रचारण गोविंद सिंह राजपूत भी संक्रमित हो चुके है। तथा भाजपा प्रत्याशी द्वारा नामांकन दर्ज करते समय भी कई व्यकित उसी दिन संक्रमित हुए थे। दमोह में उप चुनाव होने के कारण जिले के बाहर इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, छिंदवाडा आदि क्षेत्रो के लोगों का आना जाना अधिक हो रहा है जहां कोरोना संक्रमण चरम पर है।

उल्लेखनीय है कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जिस तरह से मप्र के कई जिलों में लाक डाउन नाइट कर्फ्यू लगाकर रोकने का प्रयास हो रहा है एवं जिस तरह चुनाव में आचार संहिता में 48 घंटे पूर्व क्षेत्र से बाहर के लोगों को चुनाव क्षेत्र से बाहर जाने का प्रावधान है। उसी तरह संक्रमण की भयावह स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए दमोह जिले के अंदर प्रवेश न करने देना संक्रमण रोकने के लिए कारगर कदम होगा। जिले के बाहर के लोगों का उप चुनाव क्षेत्र दमोह में 10 दिन पूर्व ही प्रवेश वर्जित करना संक्रमण की दर रोकने में सहायक सिद्ध होगा। इसलिए अभी से उप-चुनाव क्षेत्र में प्रवेश वर्जित किया जाना चुनाव आयोग का उचित कदम होगा। अत: मप्र सरकार व चुनाव आयोग निर्णय लेकर दमोह में लॉक डॉउन लगाने एवं बाहारी लोगों का प्रवेश वर्जित करे क्योकि कार्यक्रमों में वहां भारी भीड हो रही है इसलिए दमोह की जनता को कोरोना महामारी से बचाये चुनाव नही दमोह की जनता की जान बहुमुल्य है।

पूर्व मंत्री शर्मा का चुनाव आयोग को पत्र , दमोह में तत्काल प्रभाव से लॉकडाउन लगाने की मांग

Show More

Related Articles

Back to top button