HOMEKATNIMADHYAPRADESH

नगर निगम विद्युत विभाग की समीक्षा बैठक में महापौर ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश, लंबित विद्युतीय कार्य कों जल्द कराएं पूर्ण

कटनी। नगर निगम विद्युत विभाग की समीक्षा बैठक में महापौर ने विद्युत कार्यों की समीक्षा कर निर्देश दिए। नगर पालिक निगम में 13 दिसम्बर को महापौर प्रीति संजीव सूरी द्वारा विद्युत विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी।

बैठक में महापौर ने वार्ड क्रमांक 04 में म.प्र.विद्युत मंडल द्वारा जारी कार्यादेश अनुसार किये जा रहे विद्युतीकरण कार्य के संबंध में विभिन्न 08 स्थानों पर विद्युतीकरण कार्य के रिवाईज एस्टीमेट प्राप्त नहीं हुये ट्रांसपोर्ट नगर में पूर्व से किये गये विद्युतीकरण कार्य में ट्रांसफार्मर विद्युत पोल एवं केबिल इत्यादि लगाये जाने दुर्गा चौक से जुहला रपटा की ओर विद्युत मंडल द्वारा जारी कार्यादेश अनुसार किये गये विद्युतीकरण कार्य से ठेकेदार द्वारा विद्युत पोल निकाले जाने खिरहनी ओब्हर ब्रिज से दुर्गा चैक तक पोल शिफ्टिंग कार्य को पूर्ण कराये जाने शिवाजी वार्ड क्रं. 20 में विभिन्न स्थानों के एस्टीमेट तैयार कराये जाने के संबंध में चर्चा की तथा विद्युतीकरण कार्य को शीघ्र पूर्ण कराने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये।

 

बैठक में पार्षद शकुन्तला सोनी, श्याम पंजवानी, ओम प्रकाश बल्ली सोनी, कार्यपालन अभियंता व्ही के परते एवं सहायक यंत्री सुमंत कुमार, आदेश जैन, उपयंत्री विक्रांत ब्राम्हण, मोना करेरा की उपस्थिति रहीं।

Show More

Related Articles

Back to top button