HOME

तुम मुझे खून दो मैं तुम्हे आजादी दूंगा, त्याग और समर्पण के यह शब्द हमेशा रहेंगे प्रासंगिक

भाजपा एवं गोपाल सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में सुभाष चौक में मनाई गई नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जन्म जयंती

कटनी। तुम मुझे खून दो मैं तुम्हे आजादी दूंगा आजादी के लिए लड़ते भारतवासी के लिए यह एक वाक्य नहीं बल्कि त्याग और समर्पण की वह भावना थी जिसने देश के युवाओं तथा प्रत्येक नागरिक के मन मे नई ऊर्जा का संचार किया। भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक सोनी टण्डन ने आज सुभाष चौक में नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती कार्यक्रम को संबोधित करते व्यक्त किये।

तुम मुझे खून दो मैं तुम्हे आजादी दूंगा, त्याग और समर्पण के यह शब्द हमेशा रहेंगे प्रासंगिक

 

कार्यक्रम संयोजक जिला महामंत्री गोपाल सेवा संस्थान के संरक्षक सुनील उपाध्याय ने कहा कि सुभाषचंद्र बोस के पूरे जीवन के हर पहलू से हमें शिक्षा प्राप्त होती है। एक व्यक्ति के द्वारा पूरी फ़ौज तैयार करना साथ ही आजादी के आंदोलन में हर शख्स की सहभागिता हमें देश के प्रति जो समर्पण का भाव सिखाती है वह हर वर्ग के लिए प्रासंगिक है। देखा जाए तो भारत वर्ष की आजादी में नेताजी का ही सर्वश्रेष्ठ और प्रमुख योगदान था। आज हम सब उनकी जयंती पर उन्हें नमन करते हुए गौरवांवित हैं।

पूर्व जिलाध्यक्ष रामरतन पायल ने कहा कि नेताजी ने बिना किसी डर दबाव के जिस तरह आजाद हिंद फौज की स्थापना की उससे अंग्रेजों के पैर उखड़ गए। नेता सुभाषचन्द्र जी की नीति से ही हम सब आज आजाद भारत के नागरिक हैं।

महापौर श्रीमती प्रीति सूरी ने कहा कि हम सभी की देशभक्ति तब तक पूर्ण नहीं जब तक उसमें नेताजी सुभाषचन्द्र बोस जैसे व्यक्तित्व की चर्चा न हो तुम मुझे खून दो मैं तुम्हे आजादी दूंगा यह नारा आज भी हम सबको देश की आजादी के संघर्ष का बोध कराता है।

सम्बोधन के उपरांत नेताजी सुभाषचन्द्र जी के चित्र समक्ष सभी उपस्थित जनों एवं आम जन ने दीप प्रज्वलित कर उन्हें नमन किया।

कार्यक्रम के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक सोनी टंडन, महापौर श्रीमती प्रीति सूरी, निगम अध्यक्ष  मनीष पाठक, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रामरतन पायल, श्रीमति अलका जैन, महामंत्री  सुनील उपाध्याय,  भवंर सिंह चौहान, अंकिता तिवारी,  चेतन हिंदुजा,  राजेश राजा चौरसिया,  अम्बरीष वर्मा,  संतोष जायसवाल, आशुतोष शुक्ला,  सचिन तिवारी, मिट्ठूलाल जैन, यज्ञ दत्त मिश्रा, शिब्बु साहू,  रमेश सोनी, गोविंद प्रताप सिंह,  गोविंद चावला, सुरेन्द्र गुप्ता, विजय गुप्ता, श्रीमति सपना सरावगी, रवि खरे,  मृदुल मिश्रा, अनंत उरमलिया, अभिषेक शर्मा, संगीता जायसवाल, शिल्पा जैन, सीमा श्रीवस्तव, सकुंतला सोनी, सुमित्रा रावत, प्रभा गुप्ता , हीरा मणि बरसैया,शमीम बानो, ऋचा गेलानी,नवीन मोटवानी, शंभू बर्मन, आशू पटवा, संकल्प अग्रवाल, सौरभ अग्रवाल, अहमद बक्स, संजय रैकवार, राधे श्याम शर्मा, मनीष त्रिसोलिया, संगीता मेघानी कुक्कू,सन्नी करमचंदानी,गोपाल सेवा संस्थान से शैलेंद्र बडगैया,राकेश गुप्ता, मनोज प्यासी,पावन दाहिया,शेफाली खान, कमल गिरि गोस्वामी, क्षिप्रा निगम आदि की उपस्थिति रही ।

 

Show More

Related Articles

Back to top button