Corona newsHOMEMADHYAPRADESH

जबलपुर में कोरोना की दूसरी लहर भयावह, रविवार को निकले रिकार्ड 469 पॉजिटिव

जबलपुर। जिले में कोरोना की दूसरी लहर खतरनाक रफ्तार से बढ़ रही है। रविवार को 469 नए संक्रमित सामने आए। अप्रैल में पिछले 11 दिनों में रोज एक दिन पहले का रिकॉर्ड टूट रहा है। जिले में तीन दिन में एक हजार से अधिक नए संक्रमित सामने आ गए। 11 दिनों में तीन हजार कोरोना के नए संक्रमित सामने आए हैं। सितंबर 2020 में भी कोरोना की रफ्तार ऐसी नहीं थी। संक्रमण के बीच रेमडेसिविर का एक इंजेक्शन ब्लैक में 18 हजार रुपए में बेचने पर मढ़ाताल स्थित मुनीष मेडिकल को एसडीएम ने सील कर दिया।

जानकारी के अनुसार 15 जनवरी के बाद अब तक छह हजार करोना के नए मामले सामने आए हैं। इसमें भी आधे से अधिक संक्रमण के मामले अकेले 11 दिनों में आए हैं। 13 मार्च तक जिले में 17 हजार कुल संक्रमितों की संख्या थी, जो एक महीने से भी कम में बढ़कर 22 हजार को पार कर गई। कोरोना संक्रमण हर दिन बढ़ रहा है। बावजूद प्रशासन सही आंकड़े नहीं पेश कर रही है।


जिले में कोरोना के एक्टिव केस 2656 पर पहुंचा
जिला प्रशासन द्वारा शुक्रवार को जारी कोरोना बुलेटिन जारी किया। इसके मुताबिक 2734 सेम्पल की जांच रिपोर्ट में 469 संक्रमित मिले हैं। कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 22 हजार 415 पहुंच गई। वहीं 245 लोग स्वस्थ्य हुए। अब तक कोरोना से ठीक होने वाले कुल संख्या 19 हजार 471 हो गई है। चार मौतों के बाद कुल आंकड़ा 288 हो गया है। वहीं रिकवरी रेट घटकर 86.86 पर पहुंच गया है। जिले में अब कुल एक्टिव केस 2656 हो चुके हैं।

चौहानी शमशान घाट में फिर चली चिताओं ने अपनों से निकाले आंसू।

चौहानी शमशान घाट में फिर चली चिताओं ने अपनों से निकाले आंसू।

24 संक्रमितों की हुई मौत, 20 का हुआ अंंतिम संस्कार
प्रशासन के दावे के विपरीत रविवार को मेडिकल और निजी अस्पतालों में कुल 24 संक्रमितों की मौत हुई है। इसमें तीन शव मेडिकल में और एक शव भंडारी अस्पताल में रखवाया गया है। इन शवों का अंतिम संस्कार सोमवार हो होगा। अन्य 20 शवों में 12 नगर निगम और आठ शवाें का अंतिम संस्कार मोक्ष संस्था ने चौहानी शमशान में किया। इसके अलावा 8 सस्पेक्टेड मरीजों की मौत हुई है।


अस्पताल से पहले ही एक सस्पेक्टेड बुजुर्ग की हुई मौत
थाना सिविल लाइन अंतर्गत रजक परिवार के 65 वर्षीय बुजुर्ग की रविवार को कार में ही मौत हो गई। इस परिवार के कई सदस्य कोरोना संक्रमित होकर अस्पताल में भर्ती हैं। बुजुर्ग को भी सांस लेने में कठिनाई के बाद परिजन निजी अस्पताल ले जा रहे थे कि रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। कोरोना से मौत की आशंका के चलते परिजन अंतिम संस्कार को लेकर परेशान थे। परिजनों ने मोक्ष संस्था के आशीष ठाकुर से मदद मांगी। इसके बाद परिजनों की रजामंदी के बाद कोरोना प्रोटोकाल के तहत बुजुर्ग का चौहानी शमशान में अंतिम संस्कार किया गया।

कोरोना की दूसरी लहर में 11 दिन में तीन हजार से अधिक नए संक्रमित मिले
तारीख पॉजीटिव केस समय लगा
06 सितंबर 2020 5147 07 दिन
11 सितंबर 6043 05 दिन
16 सितंबर 7031 05 दिन
21 सितंबर 8000 05 दिन
25 सितंबर 9098 04 दिन
30 सितंबर 10,025 05 दिन
08 अक्टूबर 11,109 08 दिन
15 अक्टूबर 12,010 07 दिन
06 नवंबर 13,000 22 दिन
26 नवंबर 14,055 20 दिन
17 दिसंबर 15,002 20 दिन
15 जनवरी 2021 16,000 30 दिन
13 मार्च 17,011 57 दिन
24 मार्च 18,050 11 दिन
30 मार्च 19,005 06 दिन
04 अप्रैल 20,025 05 दिन
08 अप्रैल 21,175 04 दिन
11 अप्रैल 22,415 03 दिन

Related Articles

Back to top button