HOME

गणेशोत्सव 2023: जिले में धूम-धाम से उत्सव की तैयारी, इस शुभ महूर्त में होगी गणेश स्थापना

कटनी : जिले के सबसे प्रमुख गणेश उत्सव की कल 19 सितंबर से शुरुआत होगी। इसके लिए जगह-जगह पर तैयारी शुरू हो गईं हैं और पंडाल लग रहे हैं। शहर में दुकानें भी सज गई हैं। पसंदीदा मूर्तियों को लेेने लोग कारीगरों व दुकानदारों के पास पहुंच रहे हैं। एडवांस बुकिंग कर रहे हैं।

कार, ट्रक, पिकअप, मोटरसाइकिल, ट्रैक्टर-ट्रॉली व ट्रेनों के माध्यम से ले जाने लगे हैं। मधई मंदिर के पुजारी बिहारी चतुर्वेदी का कहना है कि इस बार गणेश चतुर्थी का त्योहार 19 सितंबर को मनाया जाएगा। तीन तिथि को भी पर्व की धूम रहेगी। मंगलवार को सुबह 11 बजकर 7 मिनट से 1 बजकर 34 मिनट तक गणपति की स्थापना के लिए शुभ मुहूर्त रहेगी।

गणेशोत्सव 2023: जिले में धूम-धाम से उत्सव की तैयारी, इस शुभ महूर्त में होगी गणेश स्थापना
गणेशोत्सव 2023: जिले में धूम-धाम से उत्सव की तैयारी, इस शुभ महूर्त में होगी गणेश स्थापना 2
Show More

Related Articles

Back to top button