HOME

कटनी : युवा कांग्रेस की समीक्षा बैठक, “यूथ जोड़ो बूथ जोड़ो” मिशन था मुख्य केंद्र बिंदु

कटनी : आगामी 2023 विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए युवा कांग्रेस मप्र द्वारा चलाई जा रही मुहिम “यूथ जोड़ों बूथ जोड़ो” की समीक्षा बैठक लेने कटनी राष्ट्रीय सचिव एवं मप्र सह प्रभारी नईम अहमद का आगमन हुआ।

ज़िलाध्यक्ष अंशू मिश्रा द्वारा सिविल लाइन सर्किट हाउस में विधानसभा अध्यक्ष,ब्लॉक अध्यक्ष,एवं सेक्टर एवं प्रकोष्ठ प्रभारियों एवं पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की।

कटनी : युवा कांग्रेस की समीक्षा बैठक, "यूथ जोड़ो बूथ जोड़ो" मिशन था मुख्य केंद्र बिंदु

श्री अहमद द्वारा कार्यों की समीक्षा करते हुए जनवरी माह में कार्य को गति प्रदान कर बूथ पर मज़बूत युवा साथियों के गठन को विथ आईवाईसी अप्लिकेशन में अपडेट करने की बात कही,उन्होंने बताया कि युवा कांग्रेस भाजपा कि कुनीतियों को उजागर कर मप्र में पुनः कांग्रेस की सरकार स्थापित करेगी।

अंशु मिश्रा ने बताया की मप्र में कमलनाथ की विकासकारी योजनाओं का लाभ जानता ने 15 माह लिया है,जिसे भाजपा ने सरकार में आते ही बंद कर दिया है।जानता को अब पुनः कमलनाथ सरकार बनाकर अपनी हित चिंतक सरकार कांग्रेस सरकार को चुनना है,जिसे लेकर युवा कांग्रेस को अहम जवाबदारी सौपी गई है।

बैठक में मुख्य रूप से ज़िला कांग्रेस उपाध्यक्ष कमल पांडेय,बहोरीबंद अध्यक्ष मुकेश यादव,बड़वाड़ा अध्यक्ष विकास निगम,विजय.गढ़ अध्यक्ष शुभम् शर्मा,मुडवारा उपाध्यक्ष राहुल पटेरिया,बड़वाड़ा प्रभारी मोहोमाद इसराइल,आरटीआई विभाग अध्यक्ष उपेन्द्र त्रिपाठी,अभिषेक दुबे,रवि जयसवाल,संदीप हाड़ा,सचिन शर्मा,रोहित भोजवानी,ब्रजेश यादव,अनुराग दाहिया,हरीश यादव,प्रशांत द्विवेदी सहित अन्य युवा कांग्रेस पदाधिकारी उपस्थित रहे।

 

Show More

Related Articles

Back to top button