HOME

कटनी में भड़की व्यापम घोटाले -2 की आग,युवा कांग्रेस,एनएसयूआइ ने मशाल जुलूस निकालकर किया युवाओं को जाग्रत।

ज़िले में मेडिकल कालेज स्थापना में हो रही हीलाहवाली पर भी बिफरे युवा।

प्रदेश में हाल ही में सरकार में मंत्री गोविंद राजपूत के कालेज से पेपर लीक का मामला सामने आते ही पुलिस एवं अन्य भर्ती परीक्षाओं घोटाले (व्यापाम घोटाला 2) के विरोध में युवा कांग्रेस एवं एनएसयूआइ कार्यकर्ताओं ने पूरे प्रदेश में प्रदर्शन किया।मप्र कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देश पर युवा कांग्रेस अध्यक्ष विक्रांत भूरिया ने प्रदेश भर में उग्र आंदोलन का आवाहन किया।

कटनी में भड़की व्यापम घोटाले -2 की आग,युवा कांग्रेस,एनएसयूआइ ने मशाल जुलूस निकालकर किया युवाओं को जाग्रत।

इसी तर्यतम में कटनी में पूर्व कैबिनेट मंत्री लखन घनघोरिया के नेत्रत्व में खजुराहो से कांग्रेस प्रत्याशी रही कविता सिंह एवं विधायक वसंत सिंह की विशेष उपस्थिति में युवा कांग्रेस अध्यक्ष मनु दीक्षित एवं एनएसयूआइ राष्ट्रीय समन्वयक कटनी अध्यक्ष दिव्यांशू मिश्रा अंशू ने विशाल मशाल जुलूस का आयोजन किया।मशाल जुलूस में मुख्य रूप से कटनी में मेडिकल कालेज खोले जाने की माँग पर भी ज़ोर दिया।

कटनी में भड़की व्यापम घोटाले -2 की आग,युवा कांग्रेस,एनएसयूआइ ने मशाल जुलूस निकालकर किया युवाओं को जाग्रत।

गणेश चौक कटनी से बड़ी संख्या में कांग्रेजनो,युवाओं एवं छात्रों ने मशालें हाँथ में लेकर प्रदेश की शिवराज सिंह की भाजपा सरकार के ख़िलाफ़ जमकर हल्ला बोला।मशाल जुलूस को सम्बोधित करते हुए कटनी संगठन प्रभारी पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया ने बताया की सरकार में मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के कालेज से पुलिस भर्ती का पेपर लीक हुआ है,हमारी माँग है तत्काल प्रभाव से मंत्री गोविंद राजपूत एवं शिवराज के ओएसडी लक्षमन सिंह मरकाम के ख़िलाफ़ आपराधिक मामला दर्ज होना चाहिए,एवं उनका मोबाइल जप्त किया जाना चाहिए एवं सम्पूर्ण प्रकरण की निष्पक्ष सीबीआइ जाँच होनी चाहिए।

कटनी में भड़की व्यापम घोटाले -2 की आग,युवा कांग्रेस,एनएसयूआइ ने मशाल जुलूस निकालकर किया युवाओं को जाग्रत।

सरकार बेवजह अपनी पीठ थपथपाती है,करोना ने भाजपा की स्वस्थ व्यवस्था की पोल खोल दी है।प्रदेश में 5000 डाक्टरों की कमी है और शिवराज एवं उनके मंत्री घोटालों में व्यस्त है ,आमजन महंगाई से त्रस्त है।उपस्थित युवा साथियों को सम्बोधित करते हुए कविता सिंह ने कहा की खजुराहो के सांसद ने पूरे छेत्र में झूँठि घोषणायें की है।

कटनी में मेडिकल कालेज को लेकर सांसद वीडी शर्मा द्वारा लगातार झूँठि बयानबाज़ी की जा रही है,कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआइ इस माँग को छेत्रिय जनता के साथ मज़बूती से उठता आ रहा है,और मेडिकल कालेज को लेकर चरणबद्ध आंदोलन कर रहा है।कटनी स्वस्थ सुविधाओं में बहुत पिछड़ा हुआ है,मेडिकल कालेज की स्थापना यह अत्यंत आवश्यक है। ग्रहणी को आज घर चलना मुश्किल है गैस के बढ़ते दामों से हर परिवार परेशान है।

कांग्रेस बड़वारा विधायक बसंत सिंह ने बताया की कृषि विस्तारक भर्ती में टॉप करने वाले छात्र जो अपना कोर्स 4 की जगह 6 वर्ष में पूरा कर पाए है,वही छात्र सवाल पूँछे जाने पर जवाब नहि दे पाए।

हैरत की बात है सभी के उपनाम शर्मा है और यं सभी ने ग्वालियर सेंटर से परीक्षा दी है।मामले की निष्पक्ष सीबीआइ जाँच होने से बड़े भाजपा के नाम सामने आएँगे।युवा कांग्रेस अध्यक्ष मनु दीक्षित ने बताया की व्यपम घोटाला पार्ट 2 शिवराज सिंह चौहान के इशारों पर हुआ है पूर्व में भी इस घोटाले में किसी प्रमुख दोषी पर कार्यवाही नहि हुई थी,भाजपा ने इसे अपना धंदा बना लिया है 13 लाख युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ हुआ है,हम इससे लेकर भाजपा के ख़िलाफ़चरणबद्ध आंदोलन करेंगे।

एनएसयूआइ अध्यक्ष दिव्यांशू मिश्रा अंशू ने बताया की पुलिस भर्ती कृषि विस्तारक भर्ती समेत सभी भर्तियों में शिवराज सरकार द्वारा पैसे लेकर भर्तियाँ की का रही है,जिससे योग्य व्यक्ति खुद्को छला हुआ महसूस कर रहा है,पुलिस भर्ती में नोर्मालिसेशन के बाद कट अफ लिस्ट नहि जारी की गई,33% कोटे के वर्टिकल सलेब का दुरुपयोग किया गया,और महिलाओं को उसका लाभ नहि मिला,10% एक्स सर्विस्मेन का कोटा था,उस कोटे से एक भी भर्ती ना करके आम लोगों को लिया गया।व्यापाम के ख़िलाफ़ पूर्व में भी एनएसयूआइ कटनी ने विशाल आंदोलन किए थे,इस बारे भी सरकार की ईंट से ईंट बजाने का काम किया जाएगा।

साथ ही कटनी में मेडिकल कालेज स्थापना की लड़ाई भी और मज़बूती से लड़ी जाएगी।शिवराज सिंह के इस्तेफे तक लगातार आंदोलन होते रहेंगे।हर हाल में युवाओं को न्याय दिलाकर रहेंगे।

शहर के प्रमुख बाज़ार से होकर जुलूस का समापन सुभाष चौक में हुआ जहां समस्त कार्यकर्ताओं ने जमकर भाजपा सरकार के ख़िलाफ़ नारेबाज़ी करते हुए उससे युवा एवं छात्र विरोधी बताया।

मशाल जुलूस में मुख्य रूप से अध्यक्ष कांग्रेस शहर एवं ग्रामीण मिथलेश जैन,गुमान सिंह,राकेश जैन,शिवकुमार यादव,प्रदेश प्रवक्ता विक्रम खम्परिया,कारण सिंह चौहान,पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजकिशोर यादव,गिरधारीलाल स्वर्णकार,अधिवक्ता संघ अध्यक्ष अमित शुक्ला,नीरज बघेल,विकास पांडेय,रमेश सोनी,राकेश द्विवेदी,कमल पांडेय,बहोरिबन्द विधानसभा अध्यक्ष मुकेश यादव,रौनक़ खंडेलवाल,मुड़वारा युंका अध्यक्ष मनोज गुप्ता,सेवादल अध्यक्ष पंकज गौतम,शेखर भारद्वाज,राजा जगवानी, सुजीत द्विवेदी,गिरीश गर्ग,मनोज बाझल,बड़वारा अध्यक्ष विकास निगम,आकाश तिवारी,अंकित सिंघानिया,एनएसयूआइ से शुभम मिश्रा,मोह्होम्मद इसराइल,अजय खतीक,प्रवक्ता विकास दुबे,आशीष चतुर्वेदी,अभिषेक प्यासी,आकाश पटेल,टोनी आहूजा,विकल परस्वनि,रिशिराज तिवारी,शशांक गोलू गुप्ता,खेल प्रकोष्ठ अध्यक्ष रजत जैन,रोहित भोजवानी,नमन जैन,राहुल यादव,मीनाक्षी बल्लवी,रजनी वर्मा,संजय खरे,शयम यादव,कपिल रजक,राजेश जाटव, राहुल पटेरिया,विजय मंगल चौधरी,जितेंद्र अहिरवार, चोखे भाई जान,अमित सिंह,अभय खरे,रवि जयसवाल,लकी सिंह सुमन रजक,मुरली गुप्ता,सोहैल खान,शिवम् गर्ग,सचिन गर्ग,अभय तिवारी,ओम् उर्मालिया,रुक्मिणी पांडेय,दीपक केशरवानी,जगदीश निषाद,निखिल उपाध्याय,रिज़वान आन्वॉर सहित बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस एवं एनएसयूआइ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Show More

Related Articles

Back to top button