HOMEKATNI

कटनी की साहित्‍यकार डा. सुधा गुप्ता ‘अमृता”, कटनी की कृति चलें भ्रमण की ओर काे राष्‍ट्रीय पुरूस्‍कार

कटनी की साहित्‍यकार डा. सुधा गुप्ता 'अमृता", कटनी की कृति चलें भ्रमण की ओर काे राष्‍ट्रीय पुरूस्‍कार

भोपाल। मध्य प्रदेश साहित्य अकादमी भोपाल द्वारा 13 अखिल भारतीय एवं 15 प्रादेशिक कृति पुरस्कार कैलेंडर वर्ष 2019 की घोषणा कर दी गई है। अखिल भारतीय प्रति पुरस्कार एक लाख रुपये एवं प्रादेशिक प्रति पुरस्कार में 51 हजार रुपये के साथ शाल, श्रीफल, स्मृति चि- और प्रशस्ति पत्र से रचनाकारों को अलंकृत किया जाता है। इस पुरूस्‍कार में कटनी की साहित्‍यकार डा. सुधा गुप्ता ‘अमृता”, कटनी की कृति चलें भ्रमण की ओर काे पुरूकार मिला है।

अखिल भारतीय पुरस्कार: पं. माखनलाल चतुर्वेदी (निबंध) डा. मनोज पांडेय, नागपुर की कृति आलोचना के नए परिप्रेक्ष्य, गजानन माधव मुक्तिबोध (कहानी) सधिादानंद जोशी, दिल्ली की कृति पलभर की पहचान, राजा वीरसिंह देव (उपन्यास) प्रो. मनीषा शर्मा, अमरकंटक की कृति ये इश्क…, आचार्य रामचंद्र शुक्ल (आलोचना) डा. कविता भट्ट, उत्तराखंड की कृति भारतीय साहित्य में जीवन मूल्य, पं. भवानी प्रसाद मिश्र (गीत एवं हिंदी गजल) डा. आरपी सारस्वत, सहारनपुर की कृति तुम बिन, अटल बिहारी वाजपेयी (कविता) डा. इंदु राव, हरियाणा की कृति छांह संस्कृति की, कुवेरनाथ राय (ललित निबंध) राजेश जैन, दिल्ली की कृति ईश्वर की आत्मकथा, विष्णु प्रभाकर (आत्मकथा-जीवनी) डा. कुलदीप चंद अग्निहोत्री, मोहाली की कृति गुरु नानक देवजी, अखिल भारतीय निर्मल वर्मा (संस्मरण) प्रो. सूर्यप्रकाश चतुर्वेदी, इंदौर की कृति बदलती हवाएं, महादेवी वर्मा (रेखाचित्र) प्रशांत पोल, जबलपुर की कृति वे पंद्रह दिन, प्रो. विष्णुकांत शास्त्राी (यात्रा-वृत्तांत) डा. सुधा गुप्ता ‘अमृता”, कटनी की कृति चलें भ्रमण की ओर, भारतेंदु हरिश्चंद्र (अनुवाद) संतोष रंजन, भोपाल की कृति थेल्मा मेरी कोरिली एवं अखिल भारतीय नारद मुनि (इंटरनेट मीडिया) अजय जैन ‘विकल्प”, इंदौर को दिया गया है।

Show More

Related Articles

Back to top button