HOMEMADHYAPRADESHजरा हट के

face massage spa महिला ब्यूटीशियन से फेस मसाज स्पा करा कर दरोगा बाबू ने लेली आफत मोल, वीडियो निकला तो हुए सस्पेंड

face massage spa महिला ब्यूटीशियन से फेस मसाज स्पा करा कर दरोगा बाबू ने लेली आफत मोल, वीडियो निकला तो हुए सस्पेंड

face massage spa यूँ तो वीडियो वायरल हुआ तो लगा दरोगा बाबू जल्द ही सोशल मीडिया स्टार बन जाएंगे, लाखों फॉलोवर्स होंगे खूब नाम कमाएंगे, किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। चौकी प्रभारी ने सोचा नहीं था कि फेस मसाज उन्हे निलंबित करवा सकती है, दरअसल रीवा के सिविल लाइंस चौकी इंचार्ज को एसएसपी ने निलंबित किया है बताया जा रहा है कि चौकी इंचार्ज राकेश चंद्र शर्मा फेस मसाज करवा रहे थे और उनका इसी फेस मसाज का वीडियो वायरल हो गया था जिसके बाद उन्हे निलंबित किया गया।

दरोगा राकेश शर्मा यूनिफॉर्म में ही फेस मसाज कराने पहुंचे

आप जरूर सोच रहे होंगे कि आखिर फेस मसाज कराना चौकी प्रभारी को भारी क्यू पड़ गया, दरअसल चौकी प्रभारी राकेश शर्मा यूनिफॉर्म में ही फेस मसाज कराने पार्लर पहुँच गए और यहाँ वह एक महिला से फेस मसाज करवा रहे थे, जिस वक़्त चौकी प्रभारी पार्लर में फेस मसाज करवाते हुए सुकून महसूस कर रहे थे उसी दौरान किसी ने उनका यह वीडियो बना लिया था, बाद में यह वीडियो वायरल हुआ और एस एस पी तक पहुँच गया, जिसके बाद चौकी प्रभारी को तुरंत नियलम्बित कर दिया गया, पार्लर में फेस मसाज के दौरान चौकी प्रभारी यूनिफॉर्म में ही पहुँच गए थे। फिलहाल वीडियो ने वायरल होते ही सुर्खिया बटोर ली, वही अब निलंबित चौकी प्रभारी से जवाब मांगा गया है।

Show More
Back to top button