HOMEMADHYAPRADESH

बड़ी खबर: BJP के पूर्व मंत्री जयंत मलैया उनके पुत्र सिद्धार्थ सहित 5 मंडल अध्यक्ष पार्टी से निलंबित

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष @vdsharmabjp ने दमोह चुनाव में पार्टी विरोधी गतिविधियां करने के कारण पूर्व विधायक जयंत मलैया, सिद्धार्थ मलैया सहित पांच मंडल अध्यक्षों को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया है।

दरअसल, दमोह विधानसभा उपचुनाव के दौरान पार्टी विरोधी गतिविधियों में भाग लेने के कारण भारतीय जनता पार्टी ने दमोह जिले के अपने पांच मंडल अध्यक्षों और प्रशिक्षण प्रकोष्ठ के जिला संयोजक सिद्धार्थ मलैया को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया है।भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के निर्देशानुसार की गई इस कार्यवाही के साथ-साथ पूर्व विधायक  जयंत मलैया को भी दमोह विधानसभा उपचुनाव के दौरान पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है।

बता दे कि हाल ही में संपन्न हुई दमोह उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन ने बीजेपी प्रत्याशी राहुल लोधी को 17 से ज्यादा वोटों से हराया था। वही रिजल्ट के बाद राहुल लोधी ने मलैया परिवार पर हार का ठीकरा फोड़ते हुए उचित कार्रवाई की मांग की थी, इसके बाद करीब 5 दिन बाद जयंत मलैया और उनके बेटे पर यह कार्रवाई की गई है।

Show More
Back to top button