विश्व जल दिवस : नौनिहालों ने श्रमदान और वॉल पेंटिंग से दिया जल संरक्षण का संदेश

कटनी। कटनी में पर्यावरण संरक्षण के लिए कार्य कर रहे हैं नौनीहालों के समूह विजन के सदस्यों के द्वारा विश्व जल दिवस के उपलक्ष्य में निर्मल सलिल अभियान के अंतर्गत अमीरगंज तालाब में व्यापक श्रमदान कार्यक्रम चलाया गया, जिसमें वॉलिंटियर्स समाजसेवियो एवं नागरिकों की सहभागिता में तालाब के किनारे पाथवे एवं तालाब के अंदर से कचरा को निकाला गया। तथा मसुरहा घाट में लोगों को जल संरक्षण के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से वॉल पेंटिंग बनाई गई।
निर्मल सलिल अभियान के अंतर्गत प्रत्येक रविवार को जल निकायों के संरक्षण की दिशा में विभिन्न प्रयास किया जा रहे हैं। विज़न समूह के द्वारा विभिन्न जल निकायों एवं घाटों के आसपास बोर्ड्स के माध्यम से भी सफाई बनाए रखने की अपील की जा रही है तथा विशेष निर्माल्य कलश स्थापित करने की भी मांग की जा रही है।
इस दौरान आशुतोष माणके, मोहन नागवानी, रमेश गुप्ता, ओम तिवारी, भारती कोरी, तपस्या सेन, राशि मिश्रा, शालिनी बर्मन तथा अन्य वॉलिंटियर्स की उपस्थिति रही।