WhatsApp चैट को बिना डिलीट किए करना चाहते हैं हाइड, तो अपनाएं यह आसान तरीका

WhatsApp चैट को बिना डिलीट किए करना चाहते हैं हाइड, तो अपनाएं यह आसान तरीका

 टेक डेस्क। आज के समय में मैसेजिंग के लिए सबसे ज्यादा Whatsapp का इस्तेमाल किया जाता है। जाहिर है आप भी व्हाट्सएप का उपयोग करते होंगे। आपकी कॉन्टैक्ट लिस्ट में कई ऐसे कॉन्टैक्ट हैं, जिनसे आप सीक्रेट चैट करते होंगे और आप चाहते होंगे कि आपके अलावा कोई और उस चैट को न पढ़ें। इसलिए आज हम यहां आपको एक कमाल की ट्रिक के बारे में बताएंगे, जिससे आप अपनी निजी चैट को बिना डिलीट किए आसानी से छिपा सकेंगे। आइए जानते हैं…

ऐसे करें व्हाट्सएप चैट हाइड

Whatsapp का अपकमिंग फीचर

आपको बता दें कि व्हाट्सएप अपने खास Disappearing मैसेज फीचर को अपग्रेड करने की तैयारी कर रही है। अपग्रेडेशन के बाद यूजर्स का मैसेज 24 घंटे बाद अपने आप डिलीट हो जाएगा। फिलहाल यह फीचर केवल 7 दिनों की अवधि के साथ उपलब्ध है।

वेब बीटा इंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, व्हाट्सएप अपने डिसअपियरिंग मैसेज फीचर पर काम कर रहा है। इस फीचर में 7 दिनों की अवधि के साथ 24 घंटे का विकल्प जोड़ा जाएगा। इस विकल्प के एक्टिवेट हो जाने के बाद यूजर्स का मैसेज अपने आप 24 घंटे के बाद डिलीट हो जाएगा। इस फीचर की टेस्टिंग की जा रही है। उम्मीद है कि इसे जल्द ही एंड्राइड और आईओएस यूजर्स के लिए रिलीज किया जाएगा।

Exit mobile version