HOMEKATNIMADHYAPRADESH

बहुउद्देश्यीय दिव्यांग बल के जिला अध्यक्ष पद पर वर्षा कोरी की हुई ताजपोशी

कटनी। विकलांग बल नामक राष्ट्रीय संगठन में कटनी जिला अध्यक्ष पद हेतु हुए निर्वाचन प्रक्रिया में श्रीमती वर्षा कोरी ने प्रतिष्ठा पूर्ण मुकाबले में एक तरफा जीत हासिल करते हुए, अपने प्रतिद्वंदी अमृत लाल भारती को भारी मतों के अंतर से परास्त कर जिले की बागडोर अपने हाथ में लेने में कामयाबी हासिल की है.प्रांतीय कार्यकारणी के निगरानी में हुए चुनाव में दो प्रत्यासीयों ने अपना अपना भाग्य आजमाने हेतु नामांकन पत्र भर कर लगातार 3 सप्ताह तक अपने अपने तरीके से चुनावी माहौल को अपने- अपने कब्जे में करने की जी तोड़ कोशिश किये.अत्यंत जद्दोजेहद के बीच अधिकांश दिव्यांग जनों ने मातृशक्ति को ही अपना नेतृत्व कर्ता स्वीकार करने की मानसिकता के चलते श्री मती कोरी को अपना बहुमत देकर जिले के दिव्यांग जनों का अध्यक्ष बनाने में गर्व का अनुभव किये।

राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, सूत्रधार प्रभारी हेमंत सिँह कुशवाहा, प्रांतीय संरक्षक मार्तण्ड सिँह राजपूत प्रान्ता ध्यक्ष उत्तम राव, प्रांतीय सचिव सौरव पाल और महामंत्री सुभाष विश्वकर्मा के निगरानी में सम्पन्न हुए चुनाव प्रक्रिया में सैकड़ों दिव्यांग जनों ने खुलकर अपने मत का उपयोग किये. गौरतलव है, कि जिले में अध्यक्ष पद के निर्विघ्न और निष्पक्ष चुनाव कराने की जिम्मेदारी पर्वेक्षक के रूप में श्रीमती रूपा रजक, सह पर्वेक्षक संतकुमार चौहानऔर श्रीमती हरदीप कौर को सौंपी गयी थी।

सभी ने अपना दायित्व निष्ठा पूर्वक निभाते हुए,स्वस्थ्य और पारदर्शी माहौल में कटनी जिले के दिव्यांग जनों के अध्यक्ष का चुनाव कराये. संगठन के संरक्षक द्वारा चुनाव कार्य में सहयोगी बने दिव्यांग जनों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया है।

Show More
Back to top button