कटनी। उपनगरीय क्षेत्र स्थित सीनियर बालक छात्रावास खि रहनी में मध्य प्रदेश स्थापना दिवस पर अंतः-वासी छात्रों द्वारा तरह तरह के सांस्कृतिक मनमोहक रंगारंग आदिवासीय कार्यक्रम प्रस्तुत कर अतिथियों का मन मोहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की पूजन अर्चन के उपरांत राष्ट्रगान और मध्यप्रदेश गायन से प्रारंभ किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि की भूमिका में एन.के.जे. संकुल प्राचार्या श्रीमती रामकुमारी चक्रवर्ती और अध्यक्षता अधिकारी -कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के प्रवक्ता मार्तण्ड सिंह राजपूत द्वारा की गयी की।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में क्षेत्रीय समाज सेवक बोखे भाईजान और प्रभारी प्राचार्या श्रीमती शुक्ला राय मंचासीन रहीं। कार्यक्रम का संचालन अधिक्षक सुभाष झारिया और आभार प्रदर्शन छात्रावास प्रबंध कार्यकारणी अध्यक्ष मनोज सिँह द्वारा किया गया।वक्ताओं में सर्वप्रथम संकुल प्रचार्या द्वारा अपने सारगर्भित उदगार में बच्चों को जहाँ एक अनुशासन और चरित्र निर्माण का पाठ पढ़ाया गया, वहीं दूसरी ओर समाज सेवक भाई जान द्वारा बच्चों से धूम्रपान से पूरी तरह नाता तोड़ने हेतु उन्हें इस बुराई से दूर रहने की शपथ दिलाई गयी।
मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर प्रवक्ता श्री राजपूत और श्रीमति राय द्वारा प्रदेश की उपलब्धियों सहित राज्य के विकास से ही देश का विकास संभव है,कहकर प्रदेश की महत्वपूर्ण उपलब्धियों सहित,विकास की भावी योजनाओं के संबंध में विस्तार से प्रकाश डाला गया ।कार्यक्रम में छात्रों के अभिभावक भगत सिँह, फलेन्द्र सिँह, बाबू सिँह सहित छात्रावास के कर्मी सरजू और संजय की उपस्थिति रही।