
पितृदेव तुल्य पूर्वजों की याद मे मुक्तिधाम मे किया पौधारोपण कार्य और इस पुनीत अवसर पर समाजसेवी व अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी द्वारा अनोखा पहल चौकीदार गोविंद यादव का पुष्प हार पहनाकर उन्हे अंगवस्त्र श्रीफल मिष्ठान भेंट देकर सम्मानित किया
कटनी । इस पावन धरा से हमारे सनातन में पितृ-पक्ष ,पूर्वजों के प्रति श्रद्धानवत होने का काल है…ऐसी मान्यता है,इन पन्द्रह दिनों तक हमारे पूर्वज,गोलोक पर विचरण करते हुए के लिए स्वर्ग लोक से इस धरा पर हमारे पितृदेव पूर्वजो का आगमन होता अपने बच्चो ,परिजनों और प्रियजनों का स्नेह प्रेम पाने के लिए अपने मानव तन को छोड़कर अन्य रूपो को धारण कर उनके द्वार पर बडे हर्षोल्लास के साथ आते है ..
इसी संदर्भ मे सर्वधर्म जनसेवा समिति के तत्वावधान मे समाजसेवी व अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी के नेतृत्व मे पितृदेव पूर्वजो को नमन वंदन करते हुए मुक्तिधाम मे पौधारोपण कार्य किया गया ..
कार्यक्रम मे सर्वप्रथम मुख्य अतिथि अनुसूचित जनजातीय बालक छात्रावास अधीक्षक ए के मेहरा वार्ड पार्षद ओमी अहिरवार कार्यक्रम की अध्यक्षता बी जेपी विधि प्रकोष्ठ सह संयोजक एडवोकेट शिखा पांडेय सहित अतिथियों ने प्रभु भोलेनाथ की विधिवत पूजन अर्चना वंदन कर दीप प्रज्ज्वलित कर माल्यार्पण कर आशीर्वाद प्राप्त किया तत्पश्चात मुक्तिधाम में पौधारोपण कार्य सभी सम्मानित पितृदेव तुल्य पूर्वजों की याद मे पौधारोपण कार्य आयोजित कार्यक्रम किया विशेष सराहनीय सहयोग सर्वधर्म जनसेवा मंच समिति उपाध्यक्ष राकेश सैनी,भाजपा विधि प्रकोष्ठ अध्यक्ष दीपक तिवारी,जूनियर अधिवक्ता मोनिका पांडेय अधिवक्ता शिखा जैन,श्रीमती लक्ष्मी रजक सहित अमित कुमार,ममता चौधरी राधा रानी सुश्री मोनिका चौधरी सहित अन्य बच्चो की उपस्थित मे कुछ छायादार और औषधीय युक्त पौधारोपण कार्य किया गया और तत्पश्चात मुक्तिधाम मे दिनरात अपनी सेवाए देरहे .चौकीदार भैया गोविंद यादव का समाजसेवी व अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी एंव समस्त पदाधिकारीगण द्वारा उन्हे पुष्प हार पहनाकर रोली तिलक व बैंच लगाकर श्रीफल मिष्ठान अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया और उपस्थित हुए द्वारा प्रदान किया ..इस पुनीत पावन अवसर छात्रावास अधीक्षक ए के मेहरा ने कहा कि वो आज ऐसे पावन पवित्र भूमि को सत सत नमन करते और अपने आप को बहुत गौरवान्वित महसूस कर हूं कि मुझे इस कार्यक्रम मे आने का अवसर प्राप्त हुआ और हमारे पूर्वज ही हमारे अस्तित्व की नींव होते हैं.और समाजसेवी व अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी ने कहा कि ऐसे पूर्वजों की हज़ार जन्मों तक सेवा करके भी हम उनके प्रेम स्नेह और समर्पण का ऋण कभी नही उतार सकते है. कार्यक्रम के अंत मे सभी सम्मानित बड़े-बुजूर्ग सहित बच्चों को मिष्ठान वितरित किया गया ..