HOMEKATNIशहर

कटनी में रेमडिसिवर इंजेक्शन, फेविफ्लू टेबलेट की कालाबाजारी पता चले तो करें इस नम्बर पर फोन

कटनी। जिले में रेडमिसिवर इंजेक्शन तथा फेविफ्लू टेबलेट की कालाबाजारी को लेकर अब पुलिस ने आवश्यक कदम उठाए हैं।

कटनी sp_katni मयंक अवस्थी ने नागरिकों से अपील की है कि,जिले में कहीं भी रेमडेसिविर व टोसी इंजेक्शन, फेवीफ्लू टेबलेट व कोरोना इलाज की दवाइयां व उपकरणों की कालाबाजारी होने की सूचना प्राप्त होने पर विशेष हेल्पलाइन नंबर 7587633268 में तत्काल सूचित करें।

Show More
Back to top button