अनिल चावला और साहिल चक्रवर्ती की सतर्कता से बची वन्य जीव (हिरण) की जान

कैमोर- स्थानीय जंगल क्षेत्र से भटक कर सड़क पर आए एक हिरण के बच्चे को कुछ आवारा कुत्तों ने घेर लिया और हमला कर घायल कर दिया। यह घटना शुक्रवार शाम कैमोर के पास की है,जब बारिश के कारण सड़क किनारे पानी भरा हुआ था और हिरण फिसलकर सड़क किनारे गिर पड़ा।
इसी दौरान वहां से गुजर रहे भाजपा व्यापारिक प्रकोष्ठ के मंडल अध्यक्ष साहिल चक्रवर्ती की नजर घायल हिरण पर पड़ी। उन्होंने तुरंत कुत्तों को भगाकर हिरण को बचाने की कोशिश की और तत्काल इसकी सूचना पत्रकार संघ कैमोर के अध्यक्ष अनिल चावला को दी। पत्रकार चावला ने बिना देर किए वन विभाग को जानकारी दी एवं शीघ्र मौके पर पहुंचने कहा।
वन विभाग की टीम कुछ ही देर में मौके पर पहुंची और घायल हिरण का प्राथमिक उपचार कर उसे सुरक्षित वन्यजीव रेस्क्यू सेंटर ले जाया गया। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि हिरण की हालत अब स्थिर है और पूर्ण उपचार के बाद उसे वापस जंगल में छोड़ा जाएगा।
स्थानीय लोगों ने भाजपा व्यापारिक प्रकोष्ठ के मंडल अध्यक्ष साहिल चक्रवर्ती और पत्रकार अनिल चावला की तत्परता और संवेदनशीलता की सराहना की है। यह घटना दर्शाती है कि यदि नागरिक सजग रहें तो वन्यजीवों की रक्षा की जा सकती है।