
कटनी। नवरात्रि के पावन अवसर पर मां जालपा देवी के दरबार में प्रथम दिन से ही भक्तों का तांता लग गया। सुबह-सुबह से ही श्रद्धालु माता के दर्शन और आशीर्वाद पाने के लिए पहुंचे। रंग-बिरंगे परिधानों में सज-धज कर आए भक्तों ने पूजा-अर्चना कर प्रसाद ग्रहण किया।
दरबार परिसर में विशेष व्यवस्था की गई है ताकि दर्शनार्थियों को सुविधा हो और वे शांति व अनुशासन के साथ पूजा कर सकें। स्थानीय प्रशासन और स्वयंसेवी संगठन भी सेवा में लगे हुए हैं।
भक्तों ने नवरात्रि के इस पावन पर्व पर माता से सुख, समृद्धि और परिवार की खुशहाली की कामना की।