HOME

Tarun Loan Scheme व्यवसाय करने 10 लाख रूपए तक का तरुण लोन, जानिए इस योजना को

Tarun Loan Scheme व्यवसाय करने 10 लाख रूपए तक का तरुण लोन, जानिए इस योजना को

What is Tarun Loan Scheme अगर आप अपना व्यवसाय शुरू करने की सोच रहे हैं, लेकिन आपकी आय अच्छी नही है, तो ऐसे में आपको परेशान होने की जरुरत नही है. दरअसल, आज हम आपको एक ऐसी योजना के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके तहत आप अच्छा लोन प्राप्त कर अपना व्यवसाय (Business ) आसानी से शुरू कर सकते हैं।

जिस योजना की बात कर रहे हैं, वो तरुण लोन योजना है. तो चलिए इस योजना के बारे में विस्तार से जानते हैं.

क्या है तरुण लोन योजना  (What is Tarun Loan) कैसे मिलेगा तरुण लोन लोन (How To Get Loan From Tarun Loan)

आपको बता दें कि इस योजना के तहत आप किसी भी सरकारी बैंक, मीण बैंक, सहकारी बैंक, प्राइवेट बैंक या विदेशी बैंकों से जाकर संपर्क कर सकते हैं.

कैसे मिलेगा तरुण लोन लोन (How To Get Loan From Tarun Loan)

आपको बता दें कि इस योजना के तहत आप किसी भी सरकारी बैंक, मीण बैंक, सहकारी बैंक, प्राइवेट बैंक या विदेशी बैंकों से जाकर संपर्क कर सकते हैं.

दरअसल, तरुण लोन योजना (Tarun Loan Scheme) का लाभ केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गयी पीएम मुद्रा लोन योजना (PM Mudra Loan Scheme) के तहत मिलता है. तरुण लोन योजना के तहत लाभार्थी को 5 – 10 लाख रूपए का लोन (5 – 10 Lakh Loan) दिया जाता है. तो अगर आप भी इस योजना के तहत लोन प्राप्त करना चाहते हैं, तो नीचे आपको इस योजना से लोन लेने पूरी प्रक्रिया बताई गयी है. जिसे पढ़कर लोन प्राप्त कर सकते हैं.

पीएम मुद्रा लोन योजना (What is PM Mudra Loan Scheme)

इस योजना के तहत आप किसी भी प्रकार का व्यवसाय जैसे कुटीर उद्योग, छोटी असेंबलिंग यूनिट, सर्विस सेक्टर यूनिट, दुकानदार, फल/सब्जी विक्रेता, ट्रक परिचालक, खाद्य-सेवा इकाइयां, मरम्मत की दुकानें, मशीन परिचालन, लघु उद्योग, दस्तकार, फूड प्रोसेसिंग यूनिट आदि के लिए लोन ले सकते हैं. जिसमें सरकार की तरफ से 10 लाख रूपए का लोन दिया जाता है.

बता दें कि इस योजना को सरकार ने तीन भागों में बाँट दिया है, जिसमें मुख्य रूप से शिशु लोन योजना, किशोर लोन योजना, तरुण लोन योजना आदि शामिल हैं. इसके तहत आप अपनी इच्छा अनुसार चयन कर लोन प्राप्त कर सकते हैं.

कैसे मिलेगा तरुण लोन लोन (How To Get Loan From Tarun Loan)

आपको बता दें कि इस योजना के तहत आप किसी भी सरकारी बैंक, मीण बैंक, सहकारी बैंक, प्राइवेट बैंक या विदेशी बैंकों से जाकर संपर्क कर सकते हैं.

Show More

Related Articles

Back to top button