HOMEराष्ट्रीय

Rajsthan Accident Updates तीन बहनों की थी एक साथ शादी, हादसे में एक के दूल्हे की मौत

Rajsthan Accident Updates तीन बहनों की थी एक साथ शादी, हादसे में एक के दूल्हे की मौत

Rajsthan Accident Updates राजस्थान के बरवाड़ा क्षेत्र से उज्जैन आ रहे बारातियों की कार कोटा के पास चंबल नदी में गिर गई। दुर्घटना में कार में सवार दूल्हे सहित नौ लोगों की मौत की सूचना है। बारात उज्जैन के भेरूनाला क्षेत्र में आ रही थी। स्थानीय लोगों ने बताया कि सुभाष कलोसिया निवासी हरिजन बस्ती के यहां रविवार को तीन बेटियों की शादी थी। एक बारात ताल, रतलाम, दूसरी बारात शामगढ़, मंदसौर और तीसरी बारात बरवाड़ा राजस्थान से आ रही थी। बरवाड़ा से आ रहे दूल्हे अविनाश के साथ सुभाष की सबसे छोटी बेटी जया की शादी थी। दुर्घटना की सूचना मिलते ही शादी वाले घर में मातम पसर गया। बाकी दो बेटियों की शादी करें या नहीं, इस पर निर्णय के लिए स्वजन संत बालयोगी उमेश नाथ जी से मिलने पहुंचे हैं।

अब क्या करें नही आ रहा समझ, शादी वाले घर में छाया मातम

बारात राजस्थान के बरवाड़ा से उज्जैन के भैरूनाला क्षेत्र में हरिजन बस्ती आ रही थी। दुर्घटना की सूचना मिलती ही शादी वाले घर में मातम छा गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसा राजस्थान के कोटा के समीप नयापुर क्षेत्र में हुआ। यहां रविवार सुबह चंबल नदी के पुल से बारातियों की कार गुजर रही थी। इसी दौरान असंतुलित वाहन नदी में जा गिरा। इससे दूल्हे अविनाश वाल्मीकि सहित नौ बारातियों की मौत हो गई। अन्य राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद रेस्क्यू अभियान चलाया गया। पुलिस ने तीन घंटे की मशक्कत के बाद सभी शव बाहर निकाले। क्रेन की मदद से कार को भी निकाला गया।

Show More
Back to top button